डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम की शुरुआत अभी तक अच्छी रही रही लेकिन भारतीय टीम को विकेट हासिल करने के भी मौके मिले हैं. पारी के छठे ओवर में उमेश यादव (Umesh Yadav) की गेंद पर ट्रेविस हेड ने बाहरी किनारा दिया और केएस भरत (KS Bharat) आसान सा कैच नहीं पकड़ सके. तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 23 रन था. इस खराब विकेटकीपिंग की वजह से भरत ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. फैंस ने उनसे बेहतर अपने गली के क्रिकेटर्स के विकेटकीपर को बताया.
ये भी पढ़ें: कुसल मेंडिज ने खेली क्राइस्टचर्च टेस्ट में तूफानी पारी, वेगनर ने लुटाए 3 ओवर में 30 रन
कुछ फैंस ने ऋषभ पंत को मिस किया तो कुछ ने टीम मैनेजमेंट की भी क्लास लगाई. आपको बता दें कि ये पहले मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसी गलती की है. फैंस का मामना है कि उनसे कई गुना बेहतर विकेटकीपर ईशान किशन हैं और वह इस दौरान टेस्ट टीम में भी हैं. लेकिन फिर भी उन्हें मौके नहीं दिए जा रहे हैं.
KS Bharat Se Accha Wicket Keeper to Apne Ishwer Kaka the #INDvAUS #INDvsAUSTest #INDvsAUS #BGT2023 #BorderGavaskarTrophy2023 #AhmedabadTest #BGT23 #KSbharat pic.twitter.com/cUdOkl2rYl
— 𝐙𝐞𝐞𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐍𝐚𝐢𝐲𝐞𝐫 I ذیشان I ज़ीशान ② (@zeeshan_naiyer2) March 9, 2023
KS Bharat drops an Easy catch of Travis head....can prove to be costly 😬#INDvAUS pic.twitter.com/VrTE8HEnFF
— Cricpedia (@_Cricpedia) March 9, 2023
#INDvAUS modiji on the way to the ground to slap ks bharat for dropping easiest catch of the decade 😡 pic.twitter.com/3W5RA0768Y
— safed kapda (@Sonicjr17) March 9, 2023
KS Bharat behind the stumps today pic.twitter.com/bNWECvrIMc
— Ashutosh Nevse🎩 (@Heisenberg298) March 9, 2023
This Rishabh Pant is better than KS Bharat 🙏#INDvAUS pic.twitter.com/sqRHIWr5Qq
— India Wing (@india_wing) March 9, 2023
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन.
अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KS Bharat ने छोड़ा आसान कैच तो फैंस को आई पंत की याद, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़