भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में बुमराह की पीठ में खिंचाव आ गया था. वहीं बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए थे, लेकिन टूर्नामेंट से पहले वो फिट नहीं हो सके और उन्हें बाहर होना पड़ा. इस बीच उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सैम कॉन्सटास के साथ नोक-झोक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
जसप्रीत बुमराह ने एक इवेंट में सैम कॉन्सटास को लेकर कहा, "मैं तो उससे पूछ रहा था सब ठीक है? मम्मी ठीक है? तो उसने बोला हां सब ठीक है. तो मैंने बोला ठीक है फिर मैं गेंद डाल देता हूं. लेकिन आप लोगों ने कुछ और व्याख्या कर लिया होगा. मैं समझता हूं कि शब्द नहीं थे और शायद मिसकम्युनिकेशन हो गया होगा."
THE DRAMA AT SYDNEY...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2025
- Jasprit Bumrah vs Sam Konstas battle is heating up. 🍿 pic.twitter.com/QfOjoAr3dv
उन्होंने आगे कहा, "ऐसी घटना तब होती है, जब मुकाबला खत्म होने पर हो. हम कुछ टाइम खराब कर रहे थे और वो ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे. हम भी दबाव में बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैं हर समय गुस्सा नहीं करता हूं, लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है."
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में पहले दिन के आखिरी सेशन में उस्मान ख्वाजा और सैम कोन्सटास बल्लेबाजी कर रहे थे. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और ख्वाजा बैटिंग के लिए समय लगा रहे थे. लेकिन बुमराह समय के अदंर ओवर पूरा करने की सोच रहे थे. तभी सैम कोन्सटास बुमराह से भिड़ गए. उसके बाद बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया. फिर बुमराह ने सैम कोन्सटास की देखते हुए विकेट की सेलिब्रेशन किया.
यह भी पढ़ें- IND VS AUS: वरुण चक्रवर्ती ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें, क्या सेमीफाइनल से भी कटेगा हर्षित राणा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jasprit Bumrah- Sam Konstas
'मम्मी ठीक हैं', Jasprit Bumrah ने बताई BGT में सैम कॉन्सटास से पंगे की सच्चाई