भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में बुमराह की पीठ में खिंचाव आ गया था. वहीं बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए थे, लेकिन टूर्नामेंट से पहले वो फिट नहीं हो सके और उन्हें बाहर होना पड़ा. इस बीच उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सैम कॉन्सटास के साथ नोक-झोक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

जसप्रीत बुमराह ने एक इवेंट में सैम कॉन्सटास को लेकर कहा, "मैं तो उससे पूछ रहा था सब ठीक है? मम्मी ठीक है? तो उसने बोला हां सब ठीक है. तो मैंने बोला ठीक है फिर मैं गेंद डाल देता हूं. लेकिन आप लोगों ने कुछ और व्याख्या कर लिया होगा. मैं समझता हूं कि शब्द नहीं थे और शायद मिसकम्युनिकेशन हो गया होगा."

उन्होंने आगे कहा, "ऐसी घटना तब होती है, जब मुकाबला खत्म होने पर हो. हम कुछ टाइम खराब कर रहे थे और वो ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे. हम भी दबाव में बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैं हर समय गुस्सा नहीं करता हूं, लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है."

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में पहले दिन के आखिरी सेशन में उस्मान ख्वाजा और सैम कोन्सटास बल्लेबाजी कर रहे थे. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और ख्वाजा बैटिंग के लिए समय लगा रहे थे. लेकिन बुमराह समय के अदंर ओवर पूरा करने की सोच रहे थे. तभी सैम कोन्सटास बुमराह से भिड़ गए. उसके बाद बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया. फिर बुमराह ने सैम कोन्सटास की देखते हुए विकेट की सेलिब्रेशन किया.

यह भी पढ़ें- IND VS AUS: वरुण चक्रवर्ती ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें, क्या सेमीफाइनल से भी कटेगा हर्षित राणा

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus jasprit bumrah talk about on clash with sam konstas during india vs australia sydney test bgt 2024-25
Short Title
'मम्मी ठीक हैं', Jasprit Bumrah ने बताई BGT में सैम कॉन्सटास से पंगे की सच्चाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasprit Bumrah- Sam Konstas
Caption

Jasprit Bumrah- Sam Konstas

Date updated
Date published
Home Title

'मम्मी ठीक हैं', Jasprit Bumrah ने बताई BGT में सैम कॉन्सटास से पंगे की सच्चाई 

Word Count
362
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सैम कॉन्सटास के साथ नोक-झोक को लेकर एक खुलासा किया है.