डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series 2023) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore Test) में खेला जाएगा. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 2017 के बाद पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, रेगुलर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) मौजूदा चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. भारत ने पहले दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम को सिर्फ एक जीत फाइनल का टिकट दिला देगी. लेकिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अगर अगले दोनों हार भी गई तो फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी और इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) भी भारत के पास रहेगी.
आपको बता दें कि अगले दोनों मुकाबले जीतकर भी भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखेगी. या यूं कहें कि भारतीय टीम को अगले दोनों मुकाबलों में हराकर भी ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर की ट्ऱॉफी नहीं ले जा पाएगी. भारतीय टीम ने पिछले तीनों सीरीज में जीत हासिल की है. ऐसे में अगर यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ भी होती है तो ऑस्ट्रेलिया ट्ऱॉफी नहीं ले जाएगी. दूसरी ओर भारतीय टीम सिर्फ दो मैच जीतकर भी ट्रॉफी अपने पास ही रखेगी.
डिफेंडिंग चैंपियन रखती है ट्रॉफी
अगर कोई सीरीज बराबरी पर खत्म होती है तो डिफेंडिंग चैंपियन उस ट्रॉफी को रखती है. ऐसे में भारतीय टीम ने पिछले 3 सीरीज में जीत हासिल की है और भारतीय टीम अब सिर्फ 2 मैच जीतकर भी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से मात दी थी तो दूसरे मुकाबले में कंगारुओं को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा और चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अगले दोनों टेस्ट हारकर भी भारत के पास रहेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, जानें क्या है वजह