डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vS Aus Test) टेस्ट का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. बुधवार को टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा है. पहले भारतीय स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के सामने मेहमान टीम बेबस दिखी और फिर कंगारू टीम विकेट लेने में भी पसीने छूट गए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 100 रन ही पीछे है. क्रीज पर रोहित शर्मा और आर अश्विन मौजूद हैं. केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए.
रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक, राहुल रहे फ्लॉप
इस मुकाबले में (Ind Vs Aus 1ST Test) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे हैं. रोहित ने पहले ही दिन अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. स्टंप तक उन्होंने 56 रन बना लिए हैं. फैंस को उम्मीद है कि इस पारी को वह शतक में बदलने में कामयाब होंगे.
Stumps on Day 1️⃣ of the first #INDvAUS Test!#TeamIndia finish the day with 77/1, trailing by 100 runs after dismissing Australia for 177 👌🏻
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
We will see you tomorrow for Day 2 action!
Scorecard - https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/yTEuMvzDng
आर अश्विन बिना खाता खोले क्रीज पर हैं. केएल राहुल 71 बॉल खेलकर 20 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं. राहुल को शुभमन गिल जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को बिठाकर मौका मिला था लेकिन वह उसका फायदा उठाने में कामयाब नहीं रहे.
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja ने किया आउट लेकिन फिर स्टीव स्मिथ ने किया दिल जीतने वाला काम, आप भी देखें
रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 5 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजी के सामने बिखर गई. दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर सस्ते में निपट गए. पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए जबकि आर अश्विन को 3 सफलता मिली. अक्षर पटेल कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके. आर अश्विन ने इस मैच में टेस्ट में अपने 450 विकेट भी पूरे किए हैं. मोहम्मद शमी ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने का कीर्तिमान रचा है.
यह भी पढ़ें: Ashwin ने आते ही मैच में कर दिया कमाल, विकेट लेने के साथ अनिल कुंबले को पछाड़ बनाया यह रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नागपुर टेस्ट में पहला दिन रहा भारतीय टीम के नाम, जडेजा-अश्विन के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पारी