डीएनए हिंदी: इंदौर वनडे में डेविड वार्नर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पहाड़ जैसा लक्ष्य देख उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की. बारिश के बाद जब मैच फिर से शुरू हुआ तो उन्होंने अश्विन के खिलाफ दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसका उन्हें पहले ओवर में फायदा मिला लेकिन दूसरे ओवर में वह अश्विन की फिरकी नहीं समझ पाए और उन्होंने विकेट गंवा दिया. वार्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अश्विन और जडेजा ने मिलकर जल्दी जल्दी पवेलियन भेजा और 140 के स्कोर तक 8 विकेट चटका दिए. 

इससे पहले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 399 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है. कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए. भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. 

ये भी पढ़ें: पहले ही दिन चीन ने जीते 20 गोल्ड, भारत 5 पदक के साथ 7वें स्थान पर

 

इससे पहले उसने 2013 में बेंगलुरु में छह विकेट पर 383 रन बनाए थे. होल्कर स्टेडियम की पिच सपाट थी जिस पर गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा. कुछ प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेलने के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण में वह पैनापन भी नजर नहीं आया जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उसे एडम जंपा के साथ दूसरे अदद स्पिनर की भी कमी खली. जंपा की भी गिल को की गई एक लेग ब्रेक को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजों को खास परेशान नहीं कर पाए. ऋतुराज गायकवाड़ निश्चित तौर पर निराश होंगे कि वह एशियाई खेलों के लिए हांग्जो जाने से पहले बड़ी पारी नहीं खेल पाए. जोश हेजलवुड ने उन्हें आउटस्विंगर पर विकेट के पीछे कैच कराया. परिस्थितियां अनुकूल थी और गिल पूरी फॉर्म में थे जबकि अय्यर ने शतक जड़कर विश्व कप से पहले भारतीय मध्यक्रम को लेकर चल रही चर्चा पर भी विराम लगा दिया. 

गिल और अय्यर ने जड़ा सैकड़ा

गिल ने शुरू से ही मौका मिलने पर लंबे शॉट खेलने से परहेज नहीं की. अय्यर ने शुरू में जमीनी शॉट खेलने को प्राथमिकता दी लेकिन जल्द ही वह अपने पूरे प्रवाह में आ गए. यहां तक कि बीच में बारिश का खलल भी उनकी लय नहीं बिगाड़ पाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने छक्के जड़कर 50 रन की संख्या पर की, लेकिन शतक के करीब पहुंचने पर वे धीमे पड़ गए. इस बीच 30 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी. दोनों बल्लेबाज शतक पूरा करने के बाद अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. अय्यर ने पहले शतक पूरा किया. वनडे में अपना तीसरा सैकड़ा जड़ने के बाद वह बाएं हाथ में जकड़न से परेशान रहे और इस बीच उन्हें सीन एबॉट से जीवनदान भी मिला. एबॉट ने हालांकि उन्हें इसी ओवर में स्क्वायर लेग पर कैच करा दिया. गिल इसके बाद अपने छठे वनडे शतक तक पहुंचे. यह इस वर्ष उनका वनडे में पांचवा शतक है. 

गिल एक कैलेंडर वर्ष में पांच या इससे अधिक शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने चार और रोहित शर्मा ने तीन बार यह कारनामा किया है. गिल इसके बाद ग्रीन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. राहुल ने जंपा पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला जबकि ईशान किशन ने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 18 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं. उनकी जगह लेने के लिए उतरे सूर्यकुमार ने 44वें ओवर में ग्रीन की पहली चार गेंदों को छक्के के लिए भेजा. जहीर खान और रोहित के बाद वनडे में लगातार चार छक्के करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्य कुमार ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. इस बीच राहुल अर्धशतक पूरा करने के बाद ग्रीन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus david warner turns to right handed batsman against ravichandran ashwin and smashed fifty at indore
Short Title
अश्विन की फिरकी से वार्नर हुए परेशान तो बन गए दाएं हाथ के बल्लेबाज और जड़ दिया ध
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus david warner turns to right handed batsman againts ravichandran ashwin and smashed fifty at indore
Caption

ind vs aus david warner turns to right handed batsman againts ravichandran ashwin and smashed fifty at indore

Date updated
Date published
Home Title

अश्विन की फिरकी से वार्नर हुए परेशान तो बन गए दाएं हाथ के बल्लेबाज और जड़ दिया धुंआधार अर्धशतक

Word Count
813