डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए मौजूदा टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) काफी चुनौतीपूर्ण है. खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला सीरीज शुरू होने के बाद भी जारी है. डेविड वॉर्नर दिल्ली टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर मैट रेनशॉ मैदान पर होंगे. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है और ऐसे समय में मुख्य ओपनर का चोटिल हो जाना पैट कमिंस की टेंशन बढ़ाएगा. हालांकि अब तक खेली 3 पारियों में वॉर्नर के बल्ले से रन नहीं निकले हैं लेकिन वह किसी भी समय बड़ी पारी खेलने में सक्षम बल्लेबाज हैं. 

भारतीय गेंदबाजों ने दी वॉर्नर को गहरी चोट
डेविड वार्नर के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के पहले दिन लगातार बॉडी लाइन गेंदें फेंकी जा रही थी. भारतीय गेंदबाज लगातार उनके शरीर को निशाना बना रहे थे और मोहम्मद सिराज ने कभी एल्बो तो कभी उनके हेल्मेट को निशाना बनाया था. सिराज की एक गेंद तो वॉर्नर की कोहनी पर इतनी तेजी से लगी कि वह मैदान पर ही दर्द से कराहने लगे थे. उन्होंने स्प्रे कराया लेकिन फिर भी उनकी आंखों से दर्द की वजह से आंसू छलक रहे थे. अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले आईसीसी के साथ औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसकी पुष्टि हो गई है कि वॉर्नर इस टेस्ट में नहीं खेलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus Live: टीम इंडिया के लिए आज मुश्किल चुनौती, कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद

इस सीरीज में अब तक कमाल नहीं कर पाए हैं वॉर्नर 
डेविड वॉर्नर इस दौर के विस्फोटक ओपनर में शुमार हैं और इस सीरीज से पहले उन्होंने लगभग तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाकर अपने फॉर्म में लौटने का भी संकेत दे दिया था. हालांकि भारत के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला है और दूसरे टेस्ट में भी वह सिर्फ 15 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. वॉर्नर के इस तरह से चोटिल होने की वजह से बाहर होने से मेहमान टीम को जरूर बड़ा झटका लगा है. मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे और भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन जोड़ लिए थे. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant की 'गर्लफ्रेंड' का ब्लैक ड्रेस में जलवा, देखकर आप भी कहेंगे Wow, देखें PHOTOS

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus david warner ruled out for delhi test india vs australia 2nd test matthew renshaw replace 
Short Title
ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद सिराज ने दिया बहुत बड़ा सदमा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
David Warner Ruled Out Ind Vs Aus 2ND Test
Caption

David Warner Ruled Out Ind Vs Aus 2ND Test

Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद सिराज ने दिया बहुत बड़ा सदमा, यह तूफानी खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में बेंच पर बैठेगा