डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रहा है. इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं सीरीज का दूसरा मैच रविवार 26 नवंबर को खेला जाएगा. इस बीच स्टार पेसर अर्शदीप सिंह ने अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रोल कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि उन्होंने किसे और कैसे ट्रोल किया है.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह ने एमएस धोनी को लेकर बोली बड़ी बात, खुश हो जाएंगे 'माही भाई' के फैंस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 2 विकेट से अपने नाम किया था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और रिंकू सिंह ने मैच फिनिशर की भुमिका निभाई थी. इस रोमांचक मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी रन नहीं बना सकी थी. इस बीच अर्शदीप सिंह ने अपने साथी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए ट्रोल किया है.
अर्शदीप ने किया ट्रोल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. दरअसल, गायकवाड़ एक भी गेंद नहीं खेल पाए थे और नॉन-स्ट्राइक पर थे और वो रन के लिए दौड़ते हुए रन आउट हो गए थे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने स्पिनर रवि बिश्नोई को भी ट्रोल किया है. रवि ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ एक विकेट लेकर 50 रनों से अधिक रन दे दिए थे और बल्लेबाजी में भी शून्य पर आउट हो गए थे. इसी वजह से अर्शदीप ने इन दोनों खिलाड़ियों को ट्रोल किया है. अर्शदीप ने अपने साथ दोनों खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है और साथ ही उनको टैक करते हुए डक की फोटो भी लगाई है.
ऐसा रहा था मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. टीम के लिए जोश इंग्लिश ने शतकीय पारी खेली थी. वहीं टीम इंडिया ने 19.5 ओवरों में ही लक्ष्य का हासिल कर लिया. टीम ने 19.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. टीम के लिए सूर्यकुमार ने 80, इशान किशन ने 58 और रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेली थी और एक रोमांचक मुकाबले को अपने नाम किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अर्शदीप सिंह ने इस तरह किया अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रोल, शेयर की फोटो