ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि अगले महीने से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दौरान टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की बहुत कमी खलेगी. हालांकि मैकडोनाल्ड ने ये भी कहा कि उनकी टीम इस अनुभवी तेज गेंदबाज की जगह लेने वाले पेसर्स को हल्के में नहीं लेगी. शमी ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह टखने की चोट के कारण पिछले साल नवंबर में हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से नहीं खेले हैं. उनके टखने की सर्जरी हुई थी. इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे थे. हाल ही में उनके घुटनों में सूजन आ गई थी, जिससे मैच फिटनेस हासिल करने में उन्हें देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Mohammed Shami की होगी सरप्राइज एंट्री, BCCI ने बनाया ये प्लान


ESPNcricinfo के अनुसार मैकडोनाल्ड ने कहा,"मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति उनके लिए बहुत बड़ा झटका है. जिस तरह से हमारे बल्लेबाज उनके जज्बे, उनकी लाइन और लेंथ और अपने काम के प्रति उनके समर्पण की बात करते हैं उसे देखते हुए भारत को उनकी कमी खलेगी." भारत ने दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार मौका दिया है. तेज गेंदबाज आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. तेज गेंदबाजी विभाग की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे.

मैकडोनाल्ड ने कहा, "लेकिन हम जानते हैं कि पिछली बार क्या हुआ था. उनके रिजर्व खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, इसलिए उनके खिलाड़ियों को बिल्कुल भी कम करके नहीं आंका जा सकता है." ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज सैम कोन्स्टास को अपनी टीम में चुन सकता है. वह उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करने के लिए दौड़ में शामिल हैं. मैकडोनाल्ड ने कहा, "हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करेंगे और अगर इसमें कोई युवा खिलाड़ी शामिल होता है, तो हम उस दिशा में आगे बढ़ेंगे. यदि चयनकर्ताओं को लगता है कि वह सबसे अच्छा विकल्प है तो हम उसे मौका देंगे."

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IND vs AUS Andrew McDonald on Mohammed Shami Misses Out Border Gavaskar Trophy India vs Australia BGT 2024
Short Title
मोहम्मद शमी के BGT में ना होने पर भी ऑस्ट्रेलिया को सता रहा इस बात का डर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS Andrew McDonald on Mohammed Shami Misses Out Border Gavaskar Trophy India vs Australia BGT 2024
Caption

मोहम्मद शमी.

Date updated
Date published
Home Title

मोहम्मद शमी के BGT में ना होने पर भी ऑस्ट्रेलिया को सता रहा इस बात का डर, हेड कोच बोले- भारत के रिजर्व खिलाड़ी भी...

Word Count
393
Author Type
Author