बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्रांउड में खेली जा रही है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सिडनी टेस्ट भारत के लिए काफी अहम मुकाबला है.
इस मैच में सबकी नजर एक बार फिर विराट कोहली के ऊपर थी. मगर इस मुकाबलें में फिर उन्होंने वही गलती करके विकेट गंवा दिया. जिसकी वजह से वो पूरे सीरीज में आउट हो रहे है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने के बाद कोहली का बल्ला खामोश हो गया है.
बार- बार दोहरा रहे हैं गलती
विराट कोहली सिडनी टेस्ट में 17 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. कोहली को स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया. कोहली इस सीरीज में लगातार ऑफ-स्टंप की गेंद पर आउट हो रहे है. मगर कोहली अपनी गलती से बाज नहीं आ रहे है.
उनके इस शॉट को देखकर भारतीय फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है. फैंस सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे हैं कि कोहली को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए. कोहली इस सीरीज में 8 में से 7 बार ऑफ-स्टंप की गेंद पर विकेट देकर पवेलियन लौटे है. कोहली ने 5 मैचों की 8 पारी में 26.29 की औसत से 184 रन बनाए हैं.
मुश्किल में पड़ी भारतीय टीम
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है. पहले बल्लेबाज करते हुए भारतीय टीम ने पहले सेशन में 3 विकेट गंवा दिए. जबकि भारत का स्कोर सिर्फ 57 रन पर 3 विकेट हो गया था.
वही दूसरे सेशन में भी भारत को जल्द ही विराट कोहली का विकेट गिर गया. जिसकी वजह से भारत खबरें लिखे जाने तक 81 रन पर 4 विकेट बनाकर खेल रही थी. क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा मौजूद है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AUS VS IND : विराट कोहली नहीं आ रहे बाज, ऑफ-स्टंप की गेंद पर फिर हुए आउट, फैंस का फूटा गुस्सा