भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी यानी 5वां मुकाबला खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रॉप हो गए हैं. हालांकि सभी फैंस काफी हैरान रह गए थे. मेलबर्न टेस्ट के बाद से रोहित के संन्यास की खबरे काफी तेज थी. रोहित शर्मा एक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके बाद ऐसी अकटलें थी कि रोहित टेस्ट से संन्यास ले लेंगे. लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठाव और जतिन सप्रू ने रोहित शर्मा से उनके संन्यास को लेकर सवाल किया. उसके बाद रोहित ने कहा, "मैं सिर्फ इस मुकाबले से बाहर हूं. टीम के लिए ये बेहद जरूरी मैच था और हम भले ही सीरीज नहीं जीत सकते हैं. लेकिन सीरीज ड्रॉ जरूर करवा सकते हैं. इसलिए इस मैच में ये देखना था कि जो खिलाड़ी फॉर्म में उसे मौका दिया जाए. अभी मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं. मैं सिर्फ इस मैच को नहीं खेल रहा हूं. रिटायरमेंट नहीं लिया है."
बताया क्यों नहीं खेल रहे सिडनी टेस्ट
रोहित ने सिडनी टेस्ट न खेलने को लेकर कहा, "मैंने यहां आकर सोचा कि मुझे ये मुकाबला नहीं खेलना चाहिए. मेलबर्न टेस्ट के बाद हमारे पास सिर्फ 2-3 दिन थे और न्यू ईयर भी था, तो मैं उस समय कोच और सिलेक्टर्स को नहीं बताया. मैंने उन्हें सिडनी में पहुंचकर इसकी जानकारी दी और कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इसलिए मैंने सिडनी टेस्ट से हटने का फैसला लिया है. हालांकि ये फैसला काफी मुश्किल था. लेकिन मैं भी दो बच्चों का बाप हूं, तो मेरे पास भी थोड़ा दिमाग है."
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इस इंटरव्यू खत्म होने के बाद एक बार और क्लियर कर दिया है कि वो संन्यास नहीं ले रहे हैं. दरअसल, इंटरव्यू के खत्म होने के बाद जतिन सप्रू ने रोहित को थैंक्यू बोला. फिर रोहित ने जाते जाते कहा, "अरे भाई मैं कहीं नहीं जा रहा हूं." फिर सप्रू कहते हैं कि मैं सिर्फ इंटरव्यू के लिए थैंक्यू बोल रहा था. रोहित ने ये जाहिर कर दिया है कि वो अभी संन्यास के मोड में नहीं है.
यह भी पढ़ें- दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म, टीम इंडिया ने की शानदार वापसी; ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101/5
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rohit Sharma ने अपने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब लेंगे रिटायरमेंट