बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच का तीसरे दिन का खेल आज यानी 5 जनवरी को खेला जा है. इस दौरान टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट चटकाए और एक बड़ा कारनामा कर दिया है. दरअसल, कृष्णा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने एक अनोखा विकेट अपने नाम किया है, जो इससे पहले किसी ने भी ऐसा नहीं किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने कौनसा कारनामा किया है.
ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल, उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट लेते ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से सिर्फ 1 रन पीछे थे. यानी स्मिथ 9999 रनों पर खेल रहे थे और प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट कर दिया. इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने किसी बल्लेबाज को 9999 रनों पर आउट नहीं किया है. वहीं कृष्णा ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
One brings two! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2025
A massive wicket for #TeamIndia, courtesy of #PrasidhKrishna & they are fighting their way back in the game! 💪#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/prSrUMjuS3
आपको बता दें कि इससे पहले भी एक बल्लेबाज 9999 रनों पर आउट हो हुआ था. लेकिन वो रनआउट था, जिसके चलते इस रिकॉर्ड को कोई गेंदबाज अपने नाम नहीं कर सका. इससे पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने साल 2011 में 9999 रनों पर रनआउट हो गए थे. उन्हें साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने रनआउट किया था. वहीं अब प्रसिद्ध कृष्णा ने स्मिथ को आउट कर दिया है और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप? गेंदबाज के जूते से क्या गिरा, देखें वीडियो
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सिडनी टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा का बड़ा कारनामा, क्रिकेट इतिहास का लिया अनोखा विकेट; ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज