भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 162 रनों का लक्ष्य दिया है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें बुमराह के जूते से कुछ गिरते हुए नजर आया है. वहीं बुमराह सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे और फिर उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था. उसके बाद से वो गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं आए हैं. हालांकि वो बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे.
बुमराह पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बुमराह के जूते से सेंडपेपर गिरा है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिराकि पुष्टि नहीं हुई है और न ही कोई प्रतिक्रिया सामने आई है.
Well, this is interesting 🤔
— Jonas A Seagal (@JASeagal) January 3, 2025
Is that sandpaper???? #AUSvIND #TestCricket pic.twitter.com/NdYYWm13iJ
बेहद सख्त है आईसीसी के नियम
क्रिकेट में बॉल टेम्परिंग काफी बड़ा अपराध माना जाता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टेम्परिंग के आरोप में सजा काट चुके हैं. आईसीसी इस मामले में काफी सख्त है और कड़ी सजा सुनाती है. इन दोनों पर दोषी पाए जाने के बाद कुछ वक्त के लिए बैन भी कर दिए गए थे.
Breaking: India are being investigated by the ICC for ball tampering. This comes after an undisclosed item fell out of fast bowler Jasprit Bumrah’s shoe. @7Cricket @7NewsMelbourne
— Tom Browne (fan) (@tombrowne7) January 4, 2025
pic.twitter.com/lvA4S4RLrE
बुमराह हुए चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. दरअसल, बुमराह को दूसरे दिन के खेल के दौरान मैदान से बाहर जाना पड़ा था. उसके बाद उन्हें स्कैन करवाने के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था. बुमराह ने कुछ समय के बाद वापसी भी कर ली थी. लेकिन वो अभी तक गेंदबाजी करने नहीं आए. हालांकि जब बल्लेबाजी करने का मौका पड़ा, तो वो मैदान पर आए. लेकिन गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जिससे टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो रहा है. बुमराह की पीठ में ऐंठन है.
यह भी पढ़ें- तीसरे दिन पहला सेशन का खेल खत्म, प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 3 विकेट; भारत को खली बुमराह की कमी
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jasprit Bumrah पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप? गेंदबाज के जूते से क्या गिरा, देखें वीडियो