भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जा रहा है, जिसका तीसरे दिन का खेल आज यानी 5 जनवरी को खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला है, जबकि टीम ने 71 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. भारत को जीत के लिए 7 विकेट और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 91 रनों की दरकार है. हालांकि भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खलल रही है.
पहले सेशन भारत को मिले 3 विकेट
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए और टीम ऑलआउट हो गई. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो टीम ने पहले सेशन के खेल के खत्म होने तक 3 विकेट गंवा दिया है. सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के रूप में विकेट गिरे हैं. हालांकि मोहम्मद सिराज उतनी लय में नहीं नजर आ रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने तीनों विकेट अपने नाम किए. हालांकि टीम को बुमराह की कमी जरूर खल रही है.
That's Lunch on Day 3 in Sydney.
— BCCI (@BCCI) January 5, 2025
Three wickets in the session for #TeamIndia
Australia need 91 more runs to win.
Scorecard - https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/QFcGrY3epe
ऐसी रही भारत की पारी
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे. टीम के लिए ऋषभ पंत ने 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, जसप्रीत बुमराह 22, शुभमन गिल 20 और विराट कोहली ने 17 रन बनाए. हालांकि खराब बल्लेबाजी के बाद टीम ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ही ढेर कर दिया और 4 रनों की बढ़त बना ली. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए. इस पारी में ऋषभ पंत ने सिर्फ 33 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी दोबारा बना पिता, वाइफ ने बेटी को दिया जन्म
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तीसरे दिन पहला सेशन का खेल खत्म, प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 3 विकेट; भारत को खली बुमराह की कमी