भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट का दूसरे दिन का खेल आज यानी 4 जनवरी को खेला जा रहा है. दूसरे दिन का दूसरा सेशन पूरा हो गया है और टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों सेशन अपने नाम किया है. पहली पारी में 185 रन बोर्ड पर लगाने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रोलिया को 181 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. वहीं टीम इंडिया के लिए बुरी खबर भी सामने आई है. दरअसल, दूसरे सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए हैं. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
5वें टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया है. हालांकि सिराज ने एक ही ओवर में सैम कोनस्टास और ट्रेविस हेड को चलता किया था और टीम को मुकाबले में वापस लेकर आए थे. वहीं अब टीम इंडिया ने 4 रन से बढ़त भी बना ली है.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
टीम इंडिया ने पहली पाी में 185 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से बढ़त निकाल लेगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को 181 रनों पर ही ढेर कर दिया है. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने 57 रनों की खेली है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 33 रन बनाए हैं.
चोट के कारण मैदान से बाहर गए बुमराह?
दूसरे सेशन के खेल के दौरान जसप्रीत बुमराह ने स्टेडियम से बाहर चले गए हैं. दरअसल, बुमराह को मैदान पर कुछ दिक्कत हो रहा है, जिसके चलते वो पहले भी मैदान से बाहर गए थे. लेकिन फिर वापसी कर ली थी. हालांकि इस बार उन्हें स्कैन के लिए बाहर जाना पड़ा है. बुमराह की हेल्थ अपडेट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने अपने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब लेंगे रिटायरमेंट
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दूसरे सेशन का खेल खत्म, 181 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी; टीम इंडिया के पास 4 रन की बढ़त