भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली गई थी, जिसका आगाज 22 नवंबर 2024 से हुआ था और इसका आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला गया था. हालांकि 5वें मुकाबले का नतीजा तीसरे दिन निकल आया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से धूल चटाकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का भी रिएक्शन आया है. आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने क्या लिखा है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का आया रिएक्शन
साल 1997 में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद सीरीज जीती है. ऐसा एशेज सीरीज में हुआ था. भारत के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा, ये वास्तव में टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. शायद ही कभी टेस्ट सीरीज का निर्णय अंतिम टेस्ट की अंतिम पारी में किया जाता है.
उन्होंने ये भी लिखा कि एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर 5वें टेस्ट के दौरान सिडनी टेस्ट क्रिकेट ग्राउंड में कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. दोनों ही दिग्गजों के नाम पर इस सीरीज को रखा गया है और वो इससे बहुत खुश होंगे कि ये सीरीज इतनी रोमांचक रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना अब साउथ अफ्रीका से 11 जून को होगा.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ही नहीं पूरी दुनिया मानती है कि भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खली. मैच के दूसरे दिन उनकी पीठ में ऐंठन हो गई थी, जिसकी वजह से वो गेंदबाजी नहीं कर सके. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इसका जिक्र किया है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी देने पहुंचे केवल एलन बॉर्डर, क्यों नहीं गए सुनील गावस्कर; जानें पूरा मामला
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत के खिलाफ विक्ट्री के बाद आया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का रिएक्शन, ऑस्ट्रेलिया के 3-1 की जीत पर कही ये बात