भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला गुरुवार 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने बुमराह की कप्तानी में जीता था. आइए जानते हैं कि हेड ने बुमराह को लेकर क्या बोला है.
ट्रेविस हेड ने दिया बड़ा बयान
ट्रेविस हेड ने कहा है कि वो अपने पोते-पोतियों को ये बताएंगे कि उन्होंने अपने करियर में बुमराह जैसे वर्ल्ड बेस्ट बॉलर को खेला है. उन्होंने कहा, "अपने करियर पर नजर डालना और पोते-पोतियों को ये बताना काफी अच्छा होगा कि मैंने जसप्रीत बुमराह का सामना किया था." बता दें कि बुमराह ने पर्थ टेस्ट में हेड को 89 रनों पर आउट किया था. इस सीरीज में बुमराह ने सिर्फ एक बार ही हेड क अपना शिकार बनाया है.
बुमराह के नाम सबसे ज्यादा विकेट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह ने अब तक काफी घातक गेंदबाजी की है. उन्होंने सीरीज में अब तक 21 विकेट चटकाए हैं और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज है. बुमराह ने पूर्व दिग्गज कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पछाड़ दिया है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
कब खेला जाएगा बॉक्सिंग डे टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट यानी चौथा मुकाबला गुरुवार 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि टीम को हर हाल इस सीरीज को जीतना ही होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 3-1 से सीरीज जीतनी होगी और दूसरी टीमों के निर्णय पर निर्भर रहना होगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को व्हाइट वॉश कर रचा इतिहास, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया अपने नाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं अपने पोते-पोतियों को जरूर बताऊंगा', Jasprit Bumrah को लेकर ये क्या बोल गए Travis Head