ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. अगर रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में बदलाव करते हैं, तो मोहम्मद सिराज या आकाशदीप की छुट्टी हो सकती है. क्योंकि रोहित दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हर हाल में जीतनी ही होगी. आइए जानते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
रोहित टीम में कर सकते हैं दो बदलवा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना तय माना जा रहा है. जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी भी अन्य तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशजनक रहा है. लेकिन अब रोहित कंगारूओ के सामने नए प्लान के साथ उतर सकते हैं. दरअसल, रोहित मेलबर्न टेस्ट में दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर नजर आ सकते हैं. ऐसे में अगर दो स्पिनर्स खेलेंगे, तो मोहम्मद सिराज या आकाशदीप की छुट्टी हो सकती है.
सिराज या आकाशदीप किसका कटेगा पत्ता!
मोहम्मज सिराज ने तीन मैचों में अब तक 13 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं आकाशदीप ने 1 मैच खेला है और 3 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में आकाशदीप के बाहर होने की उम्मीदे ज्यादा है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर सिराज या आकाश बाहर होते हैं, तो रोहित किसे चुनेंगे. रवींद्र जडेजा के साथ रोहित वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में चुन सकते हैं. रोहित अगर सुंदर को खिलाते हैं, तो बल्लेबाजी क्रम लंबा होगा और सुंदर बढ़िया बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं. सुंदर को खिलाने से रोहित को डबल फायदा हो सकता है.
ऐसी हो सकती है बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमल गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज/वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप/वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw को अर्जुन तेंदुलकर से लेनी होगी सीख, नहीं तो पूरी तरह खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मेलबर्न में दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया, सिराज का कटेगा पत्ता! ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11