डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad Test) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए इस मुकाबलों को हर हाल में जीतना होगा. सीरीज में भले ही भारतीय टीम 2-1 से आगे है लेकिन इस मैच में जीत ही टीम को WTC 2023 Final का टिकट दिलाएगी. इस मैच से जुड़ी पल पल की खबरों को आप डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं और ताजा अपडेट्स के लिए यहां बने रहें.
IND vs AUS 4th Test Live Scorecard and Updates
DAY 1 Stumps
पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अब तक 85 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
उस्मान ख्वाजा ने पूरा किया शतक
पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पूरा किया शतक. यह इस सीरीज में उनका पहला शतक है.
ख्वाजा और ग्रीन के बीच 80 रनों की पार्टनरशिप
उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बीच 80 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भी 250 के पार पहुंचा. भारत को आज का खेल खत्म होने से पहले कुछ और विकेटों की तलाश.
एक तरफ से लगातार गिरते विकेट के बाद भी दूसरे छोर पर उस्मान ख्वाजा डटे हुए हैं. 81 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 201 रन पर पहुंचा.
शमी ने दिलाई भारत को चौथी सफलता
मोहम्मद शमी ने दिलाई भारत को चौथी सफलता. पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका. 70.5 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर कंगारुओं ने बना लिए 170 रन.
ख्वाजा ने जड़ा अर्धशतक, साझेदारी 50 से ऊपर
स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया है दोनों ने मिलकर 50 से अधिक की साझेदारी कर ली तो ख्वाजा ने अर्धशतक भी पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर 128 रन बना लिए हैं.
100 के पार ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को 100 के पार पहुंचा दिया है. ख्वाजा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया अश्विन ने पहला झटका दिया जबकि मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन के स्टंप उड़ा दिए.
32 रन बनाकर आउट हुए ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग साझेदारी को रविंचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर तोड़ा है. ट्रेविस हेड अश्विन की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन बना लिए हैं और ख्वाजा का साथ देने के लिए अब मार्नस लाबुशेन आए हैं.
ख्वाजा और हेड ने की पारी की शुरुआत
उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की है. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें ये मैच जीतना होगा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन.
अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे मैदान पर, बंदे मातरम से गुंजा स्टेडियम
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and The Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese have arrived at the stadium! @narendramodi | @PMOIndia | @AlboMP | #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/5bijT2ENJ5
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
अहमदाबाद टेस्ट के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
अहमदाबाद टेस्ट के लिए संभावित ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs AUS Day 1 Highlights: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 255 रन, उस्मान ख्वाजा ने ठोका शानदार शतक