भारत और ऑस्ट्रेलिया को 26 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है. जिसके पहले भारत के लिए इस सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने की खबर आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की मेलबर्न में अभ्यास के दौरान राहुल को चोट लगी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो दर्द के मारे परेशान नजर आ रहे है. राहुल को दाएं हाथ में चोट लगाने की खबर है.
राहुल की चोट कही भारत के लिए न बना जाए बड़ी मुसीबत
मेलबर्न पहुंचने के बाद भारत ने पहले दिन आराम किया था. जिसके बाद आज टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी करने के लिए मैदान पर उतरी. केएल राहुल ने स्टेडियम में पहुंचने के बाद सबसे पहले स्लिप में कैचिंग का अभ्यास किया. जिसके बाद वो नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए.
इसी दौरान उनको चोट लगने की खबर बताई जा रही है. वीडियो में राहुल फिजियो से इलाज करवाते दिखाई दे रहे है. हालांकि केएल राहुल की चोट कितनी गंभीर है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये हो सकती है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के अभी 5 दिन का समय बचा हुआ है. लेकिन अगर केएल राहुल ठीक नहीं हो पाते है. तो भारत की मुश्किलें बढ़ जाएगी.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल का रिकॉर्ड शानदार
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए केएल राहुल अहम भूमिका निभा सकते है. उनका बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड काफी कमाल का रहा है. पिछले 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल ने शतकीय पारी खेली है.
वही इस सीरीज में भी राहुल का बल्ला रन बना रहा है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि राहुल मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में अच्छी पारी खेलेंगे. मगर उनके फिटनेस को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
- Log in to post comments
IND VS AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, केएल राहुल हो गए चोटिल