भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आज चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है. चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया की पारी सिमट गई है और टीम ने 369 रन स्कोर पर लगा दिए हैं. वहीं अब टीम 105 रनों से पीछे है. हालांकि इस पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों की दमदार पारी खेली है. टीम इंडिया पहले दिन से मुकाबले में काफी पीछे चल रही थी. लेकिन रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की शतकीय साझेदारी ने टीम की वापसी करवाई है.
टीम इंडिया की पारी सिमटी
टीम इंडिया की पारी सिमट गई है. टीम ने बोर्ड पर 369 रन लगा दिए है. हालांकि एक समय ऐसा था, जब टीम को फॉलो-ऑन बचाने की नौबत आ गई थी. लेकिन टीम के लिए नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने दमदार पारी खेली और टीमकी इज्जत बरकरार रखी. वॉशिंगटन सुंदर 50 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. लेकिन नीतीश ने 114 रन बनाकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा है.
रेड्डी-सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी
नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप हुई है. इस पार्टनरशिप के साथ दोनों ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत के लिए 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में सुंदर और रेड्डी दूसरे स्थान पर आ गए हैं. पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह का नाम दर्ज है.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 105 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रनों की स्कोर बनाया था. उसके बाद टीम ने भारतीय टीम को 369 रनों पर रोक दिया है और 105 रनों की विशाल बढ़त बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 72 रन, सैम कोन्सटास 60 और उस्मान ख्वाजा ने 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पैट कमिंस 49 रन बना सके.
यह भी पढ़ें-Highlights: बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त, रेड्डी का दमदार शतक; वॉशिंगटन की 'सुंदर' पारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नीतीश रेड्डी का दमदार शतक, टीम इंडिया की पारी 369 रनों पर सिमटी; ऑस्ट्रेलिया 105 रन से आगे