डीएनए हिंदी: अहमदाबाद (Ahmedabad Test) में खेला जा रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट (IND vs AUS 4th Test) ड्रॉ होगा या मैच का परिणाम निकलेगा, इसके फैसला आज हो जाएगा. भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 191 रन पीछे है. चौथे दिन भारतीय टीम पहले स्कोर लेवल करना चाहेगी फिर कुछ बढ़त हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को खिलाना चाहेगी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नाबाद थे. चौथे दिन के पल पल का अपडेट्स यहां पढ़ें.
IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Score and Updates
न्यूजीलैंड की जीत की हुआ करेंगे भारतीय फैंस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. पांचवें दिन अगर कोई चमत्कार नहीं होता तो भारतीय टीम आखिरी टेस्ट जीतने से चूक जाएगी. इसका मतलब है कि उन्हें न्यूजीलैंड की जीत की दुआ करनी होगी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं.
भारत को मिली 91 रन की बढ़त
अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 571 रन पर आउट हुई है. कोहली 186 रन बनाकर आउट हुए तो शुभमन गिल ने भी शतक लगा. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 79 रन की पारी खेली . ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी और नाथन लायन ने 3-3 विकेट हासिल किए. श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए.
भारत को लगा छठा झटका
अक्षर पटेल ने शतक पूरा करने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और कई बेहतरीन शॉट लगाए. उन्होंने कुहनेमन के एक ही ओवर में दो लंबे छक्के टांग दिए. अर्धशतक के बाद उन्होंने कुहनेमन को 3 छक्के मारे. आखिरीकार वह स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 79 रन की शानदार पारी खेली. विराट कोहली 178 और अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
अक्षर पटेल ने जड़ा अर्धशतक, कोहली 160 से ऊपर
विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 130 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है. कोहली 169 रन बनाकर खेल रहे हैं तो अक्षर पटेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारतीय टीम ने 5 विके गंवाकर 530 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर 50 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
भारत ने पार किया 480 का स्कोर
विराट कोहली के नाबाद शतक और अक्षर पटेल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 480 के स्कोर को पार कर लिया है. भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 484 रन बना लिए हैं. कोहली 143 और अक्षर 43 रन बनाकर नाबाद हैं.
तीन साल बाद टेस्ट में जड़ा शतक
कोहली ने अहमदाबाद में शानदार बल्लेबाजी की है और 1200 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ दिया है. उन्होंने सिर्फ 5 चौके लगाए और 4 सेशन में बल्लेबाजी की है. कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 75वां शतक है. भारतीय टीम का स्कोर 400 के पार पहुंच गया है.
श्रीकर भरत 44 रन बनाकर हुए आउट
भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 87 रन पीछे है. लंच के बाद टीम को पहला झटका लगा है. श्रीकर भरत 44 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट कोहली 98 रन बनाकर नाबाद हैं और अक्षर पटेल उनका साथ देने आए हैं. भारत का स्कोर 393 रन है और अभी भी 5 विकेट सुरक्षित हैं.
लंच तक भारत का स्कोर 360 के पार
भारतीय टीम ने चौथे दिन के पहले सत्र में एक विकेट गंवाया है और कुल 362 रन बना लिए हैं. लंच तक विराट कोहली 88 और श्रीकर भरत 25 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 480 रन से अभी भी 118 रन पीछे है.
जडेजा को मर्फी ने किया आउट
भारतीय टीम को सुबह पहला झटका लग गया है. रवींद्र जडेजा को टॉड मर्फी ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया है. वह 28 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम ने 309 रन बना लिए हैं और भरत विराट का साथ देने आए हैं.
भारत का स्कोर 300 के पार
भारतीय टीम ने 300 के आंकड़े को पार कर लिया है और अभी भी वे 180 रन पीछे हैं. विराट कोहली 64 और जडेजा 22 रन बनाकर नाबाद हैं.
चौथे दिन का खेल शुरू, बड़े स्कोर पर भारत की नजर
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकों के सूखे को खत्म करना चाहेंगे. तीसरे दिन अर्धशतक लगाने वाले कोहली से टीम को काफी उम्मीदें हैं. साथ ही दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर भी क्रीज पर हैं जो बल्ले से योगदान देना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli vs Starc की लड़ाई में किसने मारी बाजी, जरूर देखें BCCI का ये वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs AUS 4th Test: ड्रॉ की ओर अहमदाबाद टेस्ट, अब न्यूजीलैंड की जीत की दुआ करेंगे भारतीय फैंस