टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुल 3 आसान कैच छोड़ दिए हैं. जायसवाल ने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस का कैच छोड़ा था. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आए हैं और अब उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. लाबुशेन के कैच के बाद रोहित आगबबूला हो गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जायसवाल ने छोडे़ 3 आसान कैच
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 91 रनों पर 6 विकेट चटका दिए हैं. हालांकि 100 के अंदर टीम के पास 7 विकेट गिराने का मौका था. दरअसल, 97 स्कोर पर मार्नस लाबुशेन का जायसवाल से आसान कैच छूट गया, जो 46 रनों पर खेल रहे थे. उसके बाद उन्होंने 70 रनों की पारी खेली है. कैच छूटने के बाद उन्होंने 26 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया के लिए इस समय ये 26 रन काफी ज्यादा है. हालांकि सिराज ने उन्हें 70 रन पर आउट कर दिया है.
Akashdeep is unfortunate but he has the potential to be a good asset for team India. Yashasvi Jaiswal dropped a crucial catch, these chances should not be missed. #boomboom #INDvAUS #AUSvINDIA #akashdeep #BCCI #catch pic.twitter.com/KFiF4fIPHR
— Parichay by Shankar (@Shanky_Parihar) December 29, 2024
Clueless😆Captain Rohit shouting at yashasvi jaiswal, recreate The moment with bhuneshwar kumar, as a captain he should not do it Mann !!#INDVSAUS #YashasviJaiswal pic.twitter.com/fdj2T6CoZP
— Deeparam Yadav (@DrYadav5197) December 29, 2024
यशस्वी जायसवाल ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा का आसान कैच छोड़ा था. उसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ा. फिर जायसवाल ने पैट कमिंस का कैच छोड़ दिया. पैट कमिंस खबर लिखने तक 34 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं लाबुशेन और कमिंस के रन टीम इंडिया की जीत का रास्ते के रोड़ा बन सकते हैं.
सिराज-बुमराह की घातक गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन काफी घातक गेंदबाजी की है. हालांकि सिराज पहली पारी में बेअसर नजर आए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बुमराह का पूरा साथ दिया है. खबर लिखने तक सिराज ने 3 विकेट लिए हैं और बुमराह ने 4 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- चौथे दिन दूसरे सेशन का खेल खत्म, बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी; ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135/6
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Yashasvi Jaiswal ने छोड़े 3 बेहद आसान कैच, आगबबूला हुए कप्तान Rohit Sharma; देखें रिएक्शन