भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल पूरा हो गया है. चौथे दिन का आखिरी यानी तीसरा सेशन ड्रॉ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर तहस-नहस हो गया था, लेकिन फिर निचने क्रम ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है. नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड के बीच 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई है. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए हैं. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया 333 रनों से आगे चल रही है.
चौथे दिन का खेल खत्म
बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. चौथे दिन की सुबह टीम इंडिया ने 369 रनों के स्कोर पर ऑलऑउट हुई थी. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 91 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन फिर लाबुशेन 70 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद कमिंस भी 41 रनों पर आउट हो गए. उसके बाद 10वें विकेट के लिए नाथन लियोन औऱ स्कॉट बोलैंड के बीच 110 गेंदों में 55 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अपनी पकड़ बनाने नहीं दी.
That's Stumps on Day 4
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
Australia reach 228/9 and lead by 333 runs
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/Gw8NbCljL7
बुमराह-सिराज ने की घातक गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह ने चौथे दिन दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट लिए हैं. हालांकि उन्होंने 5 विकेट भी ले लिए थे और ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया था. लेकिन वो गेंद अंपायर ने नो बॉल करार दी. वहीं सिराज ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया. वहीं आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर का खाता नहीं खुल सका. मिचेल स्टार्क को ऋषभ पंत ने रन आउट कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Koneru Humpy: कोनेरू हम्पी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दूसरी बार जीता Rapid...
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी, लियोन-बोलैंड की अर्धशतकीय साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया 333 रन से आगे