भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आज यानी 29 दिसंबर को चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है. चौथे दिन टीम इंडिया की पारी 369 रनों पर सिमट गई थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 53 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं. वहीं टीम अब 158 रनों से आगे चल रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारत को एक विशाल लक्ष्य देना चाहेगी, जिसके लिए टीम बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन लगाने की कोशिश करने वाली है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता मिली है.
चौथे दिन पहले सेशन का खेल खत्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है, जिसका पहला सेशल खत्म हो गया है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवरों का खेल खेला, जबकि कुछ ओवर्स भारतीय टीम ने भी खेले थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई है. सैम कोनस्टास 8 और उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. लंच ब्रेक तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता मिली है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/2 (25).
That's Lunch on Day 4 of the 4th Test.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
Bumrah and Siraj with a wicket apiece in the morning session.
Scorecard - https://t.co/MAHyB0FTsR… #AUSvIND pic.twitter.com/vvebrGO0T9
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बोर्ड पर लगाए थे. हालांकि एक समय ऐसा था जब टीम को फॉलो-ऑन बचाने कि एल 275 रनों की जरूरत थी और लग रहा था कि टीम फॉलो-ऑन नहीं बचा पाएगी. लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने ऐसा नहीं होने दिया है और दोनों ने मिलकर 127 रनों की पार्टनरशिप कर ली. जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों की शानदार पारी खेली और टीम का मुकाबले में कमबैक भी करवाया.
यह भी पढ़ें- नीतीश रेड्डी का दमदार शतक, टीम इंडिया की पारी 369 रनों पर सिमटी; ऑस्ट्रेलिया 105 रन से आगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चौथे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म, बुमराह-सिराज को मिली सफलता; ऑस्ट्रेलिया 158 रनों से आगे