भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकार क्लास लगाई है. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबले का तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. इस दौरान तीसरे सेशन के पहले सेशन में ऋषभ पंत ने विकेट गंवा दिया था. हालांकि पंत ने अजीबोगरीब शॉर्ट खेलने की कोशिश की, जिसकी से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. वहीं सुनील गावस्कर का मानना है कि पंत ने अपना विकेट खुद दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा है.
गावस्कर ने लगाई क्लास
सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में ऋषभ पंत के विकेट पर कहा, "स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड... उधर दो फील्डर थे और उसके बाद भी वो शॉर्ट. आपने शॉर्ट मिस कर दिया और वो कैच कहां लिया गया. आप थर्ड मैन पर कैच आउट हुए. आपने अपना विकेट दिया है.भारत जिस स्थिति में है और आपको ऐसी शॉर्ट खेलनी ही नहीं चाहिए. आपको स्थिति को बी देखना चाहिए.आप ये नहीं कह सकते हैं कि ये आपका नेचुरल खेल है. मैं माफी चाहता हूं, ये आपका खेल बिल्कुल भी नहीं है. ये बिल्कुल ही बकवास शॉर्ट है. जबकि आपकी टीम बुरे हालात में है."
Sunil Gavaskar's reaction on Rishabh Pant's dismissal. pic.twitter.com/Dpb2BwYbfH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2024
उन्होंने आगे कहा, "वो अपने ड्रेसिंग रूम नहीं जा रहे हैं, बल्कि वो उनके ड्रेसिंग रूम जा रहे हैं." सुनील गावस्कर ने साफ कर दिया कि पंत को उस स्थिति में ऐसी शॉर्ट नहीं खेलनी चाहिए थी. उन्होंने अपना विकेट खुद दिया है न कि उन्होंने उनका विकेट लिया है. वहीं गावस्कर के साथ हर्षा भोगले भी बैठे थे और उन्होंने कहा कि पंत ने अपना विकेट गिफ्ट किया है.
पंत का भी फ्लॉप शो जारी
आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ही नहीं बल्कि ऋषभ पंत के भी इस सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं. पंत के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 28 रन बनाए है. हालांकि अब तक वो एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं.
यह भी पढ़ें- बारिश के कारण समय से पहले पूरा हुआ दूसरा सेशन, नीतीश-वॉशिंगटन की शतकीय साझेदारी ने बचाई टीम की लाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Watch: ऋषभ पंत के विकेट पर भड़के सुनील गावस्कर, खराब शॉर्ट सेलेक्शन पर लगाई क्लास