डीएनए हिंदी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) के चौथे टेस्ट (IND vs AUS 4th Test) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 17 और शुभमन गिल (Shubman Gill) 18 रन बनाकर नाबाद थे. अब दोनों बल्लेबाज आज अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 444 रन पीछे थी. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की नजर बड़ा स्कोर करने पर होगी. इस मैच को जीतना भारत के लिए बहुत जरूरी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final) का टिकट हासिल करने के लिए टीम इंडिया (Team India) को चौथा टेस्ट जीतना होगा. इस मैच के पल पल के अपडेट्स यहां पढ़ें.
IND vs AUS 4th Test Day 3 Live Score and Updates
तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत 289/3
भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 289 रन बना लिए हैं और उनके तीन विकेट गिरे हैं. विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 191 रन पीछे है.
कोहली ने जड़ा साल का पहला टेस्ट फिफ्टी
विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में अपन अर्धशतक जड़ दिया है. इससे पहले तीनों टेस्ट में वह अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. भारतीय टीम का स्कोर 271 रन पहुंच चुका है. कोहली 53 और जडेजा 5 रन बनाकर नाबाद हैं.
Fifty for Virat Kohli, first in Tests in 2023, he has been in full control through the innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 11, 2023
Time to double it up, King. pic.twitter.com/D3z9reb3SL
128 रन बनाकर गिल लौटे पवेलियन
भारतीय टीम के तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. वह 128 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर LBW हुए. अब क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा आए हैं. भारतीय टीम 246 रन बना चुकी है और उनके 7 विकेट अभी सुरक्षित हैं.
गिल ने जड़ा दूसरा टेस्ट शतक
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा है. ये भारत में उनका पहला शतक है. अपनी पारी में गिल ने अभी तक 10 चौके और एक छक्का लगाया है.
भारत टीम 150 के पार, गिल-पुजारा क्रीज पर
भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 150 के पार पहुंच गया है. शुभमन गिल 76 और चेतेश्वर पुजारा 34 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 328 रन पीछे है.
शुभमन गिल ने जड़ा 5वें टेस्ट अर्धशतक
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक जड़ दिया है और जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह वह इसे शतक में बदल सकते हैं. उन्होंने स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम को 74 के स्कोर पर पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर कुन्हेमन की गेंद पर मार्नस लाबुशेन को कैच थमा बैठे. अब चेतेश्वर पुजारा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 21 ओवर में 75 रन बना लिए हैं.
ओपनर्स की शानदार शुरूआत
भारतीय टीम को तीसरे दिन अच्छी शुरुआत मिली है और रोहित-गिल ने मिलकर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है. रोहित शर्मा 20 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद हैं.
तीसरे दिन का खेल शुरू, रोहित-गिल क्रीज पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. तीसरे दिन से इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल नाबाद थे. अब देखने वाली बात होगी कि दोनों सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम के स्कोर में कितना योगदान देते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs AUS Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, जडेजा भी नाबाद