भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में महफिल लूट ली है. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबले का तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने दमदार अर्धशतक जड़ दिया है और टीम इंडिया को फॉलो-ऑन खेलने से भी बचा लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 181 गेंदों में 94 रनों की पार्टनर्शन भी बना ली है. हालांकि नीतीश ने महफिल अपने नाम की है, जिसकी वजह उनकी बैटिंग नहीं, बल्कि उनका सेलिब्रेशन था, जो फिल्म पुष्पा का है. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मैं झुकेगा नहीं साला का वीडिया वायरल
ऑस्ट्रेसिया के खिलाफ तीसरे दिन दूसरे सेशन के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस अर्धशतक के बाद नीतीश ने पुष्पा फिल्म का मैं झुकेगा नहीं साला वाला सेलिब्रेशन किया है. वहीं अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नीतीश ने इस अर्धशतक के साथ अपने टेस्ट करियर की भी पहली फिफ्टी पूरी कर ली है.
PUSPA IN BOX-OFFICE 🤝 NKR IN AUSTRALIA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2024
- Both are ruling...!!!!! pic.twitter.com/9poYVHMPlk
रेड्डी ने बचाई टीम इंडिया इज्जत
आपको बता दें कि टीम इंडिया को फॉलो-ऑन से बचने के लिए 275 रन बोर्ड पर लगाने थे. लेकिन ऐसा लग रहा था कि ऐसा मुमकिन नहीं हो सकेगा. क्योंकि टीम ने 221 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम की इज्जत बचा ली है. हालांकि वॉशिंगटन ने भी रेड्डी का पूरा साथ दिया है.
ऐसा रही टीम इंडिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 191 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और उसके बाद 221 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए. हालांकि रोहित शर्मा से लेकर राहुल और विराट कोहली तक सभी बुरी तरह फेल हो गए हैं. रोहित 3, राहुल 24 और कोहली 36 रन बना सके. वहीं पंत 28 रन, जबकि जायसवाल ने 82 रनों की पारी खेली. हालांकि रेड्डी और वॉशिंटन खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका टेस्ट बना यादगार, टेस्ट क्रिकेट के 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं झुकेगा नहीं साला', नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा अर्धशतक; पुष्पा सेलिब्रेशन से लूटी महफिल- Video