भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़ा है और टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी करवाई है. हालांकि रेड्डी के शतक के बाद उनके पिता काफी भावुक दिखाई दिए. शतक के बाद नीतीश के पिता की आंखों से आंसू छलक गए. वहीं अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
पिता की आंखों से छलके आंसू
मेलबर्न में नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया है. इस शतक से पहले नीतीश के पिता स्टेडियम में काफी नर्वस नजर आ रहे थे और अपने बेटे के शतक की दुआएं कर रहे थे. नीतीश के साथ साथ उनके पिता का भी सपना था कि उनका बेटा भारत के लिए शतक लगाए, जो अब पूरा हो गया है. इसी वजह से उनकी आंखों से आंसू छलक गए. हालांकि अब नीतीश के पिता के रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है.
NITISH KUMAR REDDY - A SUPERSTAR IN MAKING...!!!! 🌟
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 28, 2024
- The Emotions and happiness of Nitish Reddy & his father is precious. ❤️pic.twitter.com/5PESWLMK9v
नीतीश ने रचा इतिहास
18 साल 256 दिन सचिन तेंदुलकर सिडनी 1992
21 साल 92 दिन ऋषभ पंत सिडनी 2019
21 साल 216 दिन नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
22 साल 46 दिन दत्तू फड़कर एडिलेड 1948
ऐसी रही टीम इंडिया की अब तक की पारी
टीम इंडिया ने तीसरे दिन 358 रन बना लिए हैं और 9 विकेट गंवाए हैं. हालांकि नीतीश रेड्डी 105 रनों पर खेल रहे हैं. तीसरे सेशन के दौरान खराब लाइट के कारण मुकाबला रोका गया. वहीं टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सुंदर और रेड्डी के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई है और मैच में टीम की वापसी करवाई है.
यह भी पढ़ें- बॉक्सिंग डे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर का जड़ा अपना पहला शतक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नीतीण कुमार रेड्डी के शतक पर पिता की आंखो से छलके आंसू, वीडियो हुई वायरल