भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल 28 दिसंबर को खेला जा रहा है. तीसरे दिन के खेल का दूसरा सेशन बारिश के कारण समय से पहले ही पूरा हो गया है. दरअसल, दूसरे सेशन को खत्म होने में कुछ और ओवर्स का खेल बचा हुआ था. लेकिन उससे पहले ही बारिश ने अपनी खलल पेश कर दी और टाइम से पहले ही टी ब्रेक हो गया है. टीम इंडिया इस मैच में काफी पिछड़ी हुई, जिसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने टीम का कमबैक करवाया है और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है.
तीसरे दिन बारिश ने डाली खलल
बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल दौरान बारिश ने अपनी खलल डाल दी है. हालांकि बारिश के कारण समय से पहले ही दूसरा सेशन खत्म करना पड़ा है. तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए अच्छा साबित हो रहा है, क्योंकि दो सेशन में टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए हैं. जबकि दूसरा सेशन पूरी तरह भारतीय टीम के नाम रहा है.
रेड्डी-सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी
नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 195 गेंदों में 105 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. रेड्डी 119 गेंदों में 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से नाबाद 85 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं वॉशिंगटन सुंदर 115 गेंदों में 1 चौके की मदद से 40 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं. हालांकि दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 8वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी कर ली है.
ओपनिंग में भी रोहिल फ्लॉप
चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग करने का फैसला किया था. क्योंकि दूसरे और तीसरे टेस्ट में रोहित ने नंबर 5 पर बैटिंग की थी, लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे थे. हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया और ओपनिंग उतरे. लेकिन वो ओपनिंग में भी फ्लॉप हो गए हैं. रोहित ने पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाए है.
यह भी पढ़ें- 'मैं झुकेगा नहीं साला', नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा अर्धशतक; पुष्पा सेलिब्रेशन से लूटी महफिल- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बारिश के कारण समय से पहले पूरा हुआ दूसरा सेशन, नीतीश-वॉशिंगटन की शतकीय साझेदारी ने बचाई टीम की लाज