भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जिसका चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में 26 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है. मगर इसके पहले भारत को बड़ा झटका लगा है.  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित को नेट्स में चोट लगी है. जब रोहित थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी गेंद उनके घुटने पर लग गई. वही रोहित से पहले कल केएल राहुल को दांए हाथ में गेंद लगी थी. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. 

कितनी गंभीर है रोहित की चोट 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रोहित को बाएं घुटने पर चोट लगी है. गेंद लगने के बाद रोहित शर्मा थोड़ी देर तक अभ्यास करते रहे. मगर कप्तान का फिजियो ख्याल रखा रहे है और उनको आइसपैक लगाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

जिसमें रोहित कुर्सी पर बैठे है. रोहित के चोट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय फैंस मेलबर्न टेस्ट से पहले उम्मीद कर रहे होंगे की टीम कप्तान रोहित मैच से पहले फिट हो जाए. 

मेलबर्न टेस्ट भारत के लिए काफी अहम 

भारतीय टीम के लिए मेलबर्न टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि अगर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है. तो बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाकी दोनों मैच टीम इंडिया को जीतने होंगे. मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में वैसे भारत का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय से बेहतर हुआ है.

भारत मेलबर्न के मैदान पर अबतक 14 मैच खेल चुकी है. जिसमें भारत को 4 में जीत जबकि 8 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है. वही 2 मुकाबलें ड्रॉ पर खत्म हुए है. इस मैदान पर भारतीय टीम पिछले 2 टेस्ट मैच लगातार जीत चुकी है. 

 


 

Url Title
IND vs AUS 4TH Test Bad news for the Indian team before the fourth test, captain Rohit Sharma injured
Short Title
मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित को लगी चोट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma injured
Date updated
Date published
Home Title

IND vs AUS 4TH Test: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट
 

Word Count
304
Author Type
Author
SNIPS Summary
मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है. कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स में अभ्यास के दौरान बांए पैर पर चोट लग गई है. जिसकी वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
SNIPS title
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए कप्तान रोहित शर्मा