भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जिसका चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में 26 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी प्लेइंग - 11 का ऐलान कर दिया है.
जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वही ट्रेविस हेड के खेलने को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है. गाबा टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान ट्रेविस हेड को चोट लगने की खबर सामने आई थी.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल के ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टस डेब्यू करने वाले हैं. इस बात की पुष्टि खुद पैंट कमिंस ने की है. उनके अलावा टीम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मेलबर्न टेस्ट में जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बौंलेड को शामिल किया गया हैं. जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की थी.
ट्रेविस हेड ने पास की फिटनेस टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को गाबा टेस्ट में चोट लगी थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई थी. मगर अब पैंट कमिंस ने बताया कि हेड ने मैच फिटनेस हासिल कर ली है. वो मेलबर्न में अपना जलवा दिखते हुए नजर आने वाले है. हेड को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा है. जिसको उन्होंने बड़ी आसानी से पास कर लिया.
19 साल का युवा करेगा डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टस मेलबर्न टेस्ट में अपना डेब्यू मैच खेलने के लिए तैयार है. कोंस्टस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी है.
सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जड़ा था. जिसकी वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
- Log in to post comments
IND vs AUS, 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 का हुआ ऐलान, टीम में हुए 2 बड़े बदलाव