डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर मजबूत बढ़त बना ली थी. लेकिन गुवाहाटी में खेले गए पिछले मैच में ग्लेन मैक्सवेल के धुआंधार शतक से कंगारूओं ने जबरदस्त वापसी कर ली है. चौथा टी20 रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार, 1 दिसंबर को खेला जाने वाला है. भारतीय टीम अभी भी 2-1 से आगे है और सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहेंगे कि इसी मुकाबले में ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया जाए. वहीं मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम पलटवार करने के फिराक में होगी. ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मुकाबले का घर बैठे मजा कैसे उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर की पिच पर भारतीय गेंदबाज साबित होंगे कारगर या फिर होगी बुरी तरह पिटाई? जानें पिच का हाल

कब खेला जाएगा IND vs AUS चौथा टी20 मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 1 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा IND vs AUS चौथा टी20 मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. 

टीवी पर कहां देख सकते हैं  IND vs AUS चौथा मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनल पर भी किया जा रहा है.

कहां होगी IND vs AUS चौथे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. 

चौथे टी20 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारश्विस, नेथन एलिस, क्रिस ग्रीन, ऐरन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैक्डरमॉट, जॉश फिलिप, केन रिचर्ड्सन, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट.

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर  (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND vs AUS 4th T20i Live Streaming Where to watch India vs Australia live telecast Shreyas Iyer Surya Ishan
Short Title
रायपुर में सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, फ्री में यहां देखें लाइव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS T20i Live Streaming
Caption

IND vs AUS T20i Live Streaming

Date updated
Date published
Home Title

रायपुर में सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, फ्री में यहां देखें लाइव

Word Count
370