भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच पहले टेस्ट से ही नोक-झोक देखने को मिली है. वहीं गाबा टेस्ट में भी सिराज और लाबुशेन के बीच नोक-झोक देकने को मिली है. हालांकि इस बार मार्नस को अपने विकेट के रूप में इसकी कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल, लाइव मैच के दौरान सिराज ने पहले स्टंप की बेल बदली और फिर सिराज के मुड़ते ही मार्नस ने भी बेल चेंज कर दी. हालांकि सिराज ने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का टोटका तो अपना लिया और अगले ही ओवर में मार्नस आउट हो गए. वहीं अब सिराज और मार्नस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सिराज ने अपनाया स्टुअर्ट ब्रॉड का टोटका
मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन के खेल के दौरान 33वें ओवर में स्टंप की बेल चेंज की थी. हालांकि उसके बाद मार्नस लाबुशेन का विकेट भी मिल गया. लेकिन इसमें खास बात ये है कि सिराज के बेल बदलने के तुरंत बाद ही मार्नस ने भी वापस से बेल चेंज कर दी थी. हालांकि इंग्लैंड के अटुअर्ट ब्रॉड ने इस टोटके को पहली बार किया था और मार्नस लाबुशेन का ही विकेट उन्हें मिला था. सिराज के बेल बदलने के अगले ओवर में लाबुशेन को पवेलियन जाना पड़ा. उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना शिकार बना लिया. सिराज और मार्सन की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
How good is this exchange between Siraj and Labuschange? #AUSvIND pic.twitter.com/GSv1XSrMHn
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
सिराज को छोड़ना पड़ा था मैदान
आपको बता दें कि दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके घुटनो में कुछ दिक्कत आई थी. हालांकि उसके थोड़ी देर बाद वो दोबारा मैदान पर लौट आए थे. लेकिन भारतीय फैंस के लिए ये अच्छी खबर बिल्कुल भी नहीं है. हालांकि सिराज ने दोबारा लौटकर गेंदबाजी नहीं की. सिराज अपने ओवर की दूसरी गेंद के बाद मैदान छोड़ा था, जिसके बाद बची हुई 4 गेंदें आकाश दीप ने डाली थी.
दूसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया किया अपने नाम
भारतीय टीम गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन तक अपना दबदबा बनाए हुए है. टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक कुल 3 विकेट चटका दिया है. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1 विकेट चटकाया है. ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 104 रन बनाए हैं. वहीं ट्रेविस हेड 20 और स्टीव स्मिथ 25 रनों पर खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के नाम रहा दूसरे दिन का पहला सेशन, ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक बनाए 104 रन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विकेट के लिए सिराज ने अपनाया स्टुअर्ट ब्रॉड का 'टोटका', फिर बल्लेबाज लौटा पवेलियन; देखें Video