भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. इस दौरान रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. लेकिन कमिंस ने नीतीश को आउट करके साझेदारी को तोड़ दिया है. टीम इंडिया ने दूसरे सेशन तक 210 रन बना लिए हैं. वहीं अब टीम 44 रन से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे और फिर टीम इंडिया के 44 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद केएल राहुल ने 84 रनों की दमदार पारी खेली. उसके बाद जडेजा ने 65 रनों पर खेल रहे हैं. भारत को फॉलो-ऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने होंगे, जिससे टीम सिर्फ 45 रन पीछे है.
रविंद्र जडेजा ने जड़ा दमदार अर्धशतक
रविंद्र जडेजा को पहले दो टेस्ट में खेलना का मौका नहीं मिला था. हालांकि तीसरे टेस्ट में जैसे ही उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इस मौके को भुना लिया है. तीसरे टेस्ट में जडेजा 109 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 65 रनों पर खेल रहे हैं. जडेजा ने पहले केएल राहुल के साथ मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप की थी और उसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर 50 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की.
Rain stops play and therefore Tea has been taken on Day 4 of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
Scorecard - https://t.co/dcdiT9NAoa… #AUSvIND pic.twitter.com/LGUJB26ion
राहुल के बाद जडेजा ने मैच में करवाई वापसी
टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में एकतरफा पीछे चल रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 44 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि उसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने मुकाबले में टीम की वापसी करवाई है. हालांकि राहुल 84 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जडेजा 65 रनों पर खेल रहे हैं और धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. टीम को फॉलो-ऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने है, जिससे टीम अब 45 रन पीछे हैं. वहीं टीम इंडिया ने टी ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं और अब टीम 244 रन से पीछे है.
टीम इंडिया का फ्लॉप रहा टॉप-ऑर्डर
भारतीय टीम का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप हो गया है. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 4 और शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3, ऋषभ पंत 9, रोहित शर्मा 10 और नीतीश कुमार रेड्डी 16 रन बना सके. हालांकि राहुल और जडेजा के अलावा अभी तक कोई बल्लेबाज 20 रन भी नहीं पार कर पाया है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया फॉलो-ऑन से बच पाती या नहीं.
यह भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, जोश हेजलवुड को जाना पड़ा हॉस्पिटल; पढ़ें ताजा अपडेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चौथे दिन दूसरे सेशन का खेल खत्म, रविंद्र जडेजा का दमदार अर्धशतक; भारत 244 रन से पीछे