भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का आज तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल पूरा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन का खेल अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने महज 22 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं और अब टीम इंडिया का यहां तक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है. भारतीय मिडिल ऑर्डर पर ये जिम्मा आ गया है. कप्तान रोहित शर्मा भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया ने महज 22 रनों पर गंवाए 3 विकेट
भारतीय टीम ने तीसरे दिन पहले सेशन में ही अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. भारत की पारी की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए. उसके बाद शुभमन गिल पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. जबकि जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को 3 रनोंके स्कोर पर अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया का टॉप-ऑर्डर तहस-नहस हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए हैं. हालांकि जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग कर रही थी, तो ऐसा लग रहा था कि गाबा की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. लेकिन टीम इंडियाके बल्लेबाज पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी नजर आए हैं. टीम के लिए ट्रेविस हेड 152, स्टीव स्मिथ 101 और एलेक्स कैरी ने 70 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें- दूसरे दिन का खेल खत्म, हेड-स्मिथ का शतक; जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तीसरे दिन पहले सेशन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने महज 22 रनों पर गंवाए 3 विकेट; विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप