भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार 14 दिसंबर से खेला जा रहा है. इस मैच में शुरुआत से ही बारिश ने अपनी खलल डाली है और ऐसा 5वें दिन तक देखने को मिला है. खेल के 5वें दिन करीब 50 ओवरों का खेल बचा हुआ था, लेकिन बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा था. हालांकि उसके अंपायर्स ने मैच ड्रॉ करने का फैसला लिया है. वहीं अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है.
भारत के सामने था 275 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए थे. टीम के पास 185 रनों की पहले ही बढ़त थी. ऐसे में टीम इंडिया को 275 रनों का टारगेट मिला था. हालांकि भारत की दूसरी पारी में 2.1 ही ओवर हो सके. हालांकि बारिश के कारण 5वें दिन का खेल पूरा नहीं हो सका. उसके बाद अंपायर्स ने गाबा टेस्ट को ड्रॉ का फैसला ले लिया. इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं.
गाबा टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट चटकाए हैं. बुमराह ने एक पारी में पंजा खोला है. इसके असाला सिराज ने 2 विकेट लिए. आकाशदीप ने 3 विकेट और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1 विकेट चटकाया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने 4 विकेट, स्टार्क ने 3, हेजलवुड, नाथन लियोन 1 और ट्रेविस हेड ने 1 विकेट लिया है.
ऐसा रहा अब तक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 से अधिक रनों की साझेदारी भी की थी. वहीं टीम इंडिया को 74 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद टीम पर फॉलोऑन की गाज गिरने वाली ही थी. लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के अर्धशतकीय पारी से टीम ने वापसी की. जडेजा 77 और राहुल 84 रन बना सके. लेकिन उसके बाद भी भारत की मुश्किले नहीं थमी. टीम ने फॉलोआन से बचने के लिए 246 रन बनाने थे और टीम ने 213 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि आकाशदीप ने 31 और जसप्रीत बुमराह ने 10 रनों की पारी खेली और टीम की इज्जत बचा ली.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट मैदान पर हुआ 'चमत्कार', बोल्ड होने के बाद एक स्टंप पर रुकी बेल; वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS 3rd Test highlights
बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ गाबा टेस्ट, सीरीज में 1-1 की बराबरी पर भारत-ऑस्ट्रेलिया