भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं, भारत के टेस्ट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुई है. या यूं कहें कि टीम इंडिया के खिलाफ 3-0 से जीतकर न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने भारत को टेस्ट में क्लीन स्वीप किया है. लेकिन आज हम आपको सीरीज के आखिरी यानी तीसरे टेस्ट की शर्मनाक हार के 5 कारण बताने जा रहे हैं और ये भी बताएंगे कि टीम इंडिया से कहां चूक हुई है.
रोहित-विराट की नाकामी
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. मुबंई टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे, जबकि विराट ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 1 रन बनाया. इतना ही नहीं खराब फॉर्म के अलावा रोहित की खराब कप्तानी भी इस हार का बड़ा कारण है.
मध्य क्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
किसी भी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर काफी जरूरी होता है. लेकिन टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर मुंबई टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुआ. शुभमन गिल, विराट कोहली और सरफराज खान अपने कद के हिसाब से खेल नहीं दिखा सकें.
अश्विन का पूरी तरह निष्प्रभावी रहना
टीम इंडिया की घरेलू टेस्ट सीरीज में आर अश्विन का अहम किरदार रहता है. अगर टीम इंडिया घर में सीरीज जीतती है, तो अश्विन अपनी गेंद या तो बल्ले से अहम योगदान देते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, जो टीम को हार का सामना करना पड़ा. अश्विन ने मुबंई टेस्ट में सिर्फ 3 विकेट ही लिए और ह ही उनके बल्ले से रन निकले.
स्पिन खेलने में अनाड़ी साबित हुए भारतीय बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रहे हैं. अब चाहे वो पहला टेस्ट हो, दूसरा टेस्ट हो या तीसरा टेस्ट हो. भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने फिसड्डी रहे हैं. कीवी गेंदबाज एजाज पटेल मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए, जो टीम के लिए जीत साबित हुई. पटेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
हर मैच में टॉस बना अहम फैक्टर
भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टॉस एक अहम फैक्टर रहा है. मुंबई टेस्ट में भी ऐसा देखने को मिला. क्योंकि स्पिन फ्रेंडली पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में अगर टीम इंडिया टॉस जीत लेती और पहले बैटिंग करती है, तो निश्चित तौर पर टीम की जीत मिल जाती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टॉस ने अहम भुमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया पर लगा 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप, मुश्किल में फंसा ये स्टार प्लेयर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रोहित की खराब कप्तानी या विराट कोहली की फॉर्म, टीम इंडिया की शर्मनाक हार के 5 बड़े कारण