भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच का आज यानी 15 दिसंबर को दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. हालांकि पहले सेशल का खेल खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक 104 रन बनाए हैं. वहीं टीम इंडिया ने 3 विकेट लेकर पहला सेशन अपने नाम किया है. वहीं इस मैच का पहला दिन बारिश की चपेट में आ गया. पहले दिन सिर्फ 13 ओवरों का खेल ही हुआ था.
टीम इंडिया के नाम रहा पहला सेशन
टीम इंडिया ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन अपने नाम कर लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने लंच ब्रेक तक काफी घातक गेंदबाजी की है. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, नीतीश कुमार रेड्डी ने 1 विकेट अपने नाम किया है. हालांकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन इन दोनों गेंदबाजों ने एक तरफ से काफी घातक गेंदबाजी की. सिराज को मैदान छोड़कर पवेलियन भी जाना पड़ा था. दरअसल, वो अपना 11वां ओवर डाल रहे थे, जिसकी दूसरी गेंद पर वो फील्ड करते हुए चोटिल गए थे. उसके बाद फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए थे, जिसके बाद आकाश दीप ने उनके ओवर की 4 गेंदें फेंकी.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 104 रन
ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक 104 रन बना लिए हैं और अपने 3 विकेट गंवाए हैं. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा 21, नाथन मैकस्विनी 9 और मार्नस लाबुशेन 12 रन बना सकें. वहीं स्टीव स्मिथ 25 और ट्रेविस हेड 20 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई फैंस को स्मिथ और हेड के बीच एक लंबी साझेदारी की उम्मीद होगी. अब देखना ये है कि क्या हेड दूसरे टेस्ट की तरह बल्लेबाजी करते हुए या इस बार भारतीय गेंदबाज बाजी मारते हैं. ट्रेविस हेड की ऊपर सभी की नजरे होने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश की चढ़ा भेंट, अब दूसरे दिन के खेल में होंगे अहम बदलाव
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टीम इंडिया के नाम रहा दूसरे दिन का पहला सेशन, ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक बनाए 104 रन