डीएनए हिंदी: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड जीत के बाद भारतीय टीम को करारा झटका लगा है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप करने के इरादे के साथ राजकोट की फ्लाइट पकड़ी, लेकिन इसमें दो स्टार क्रिकेटर नहीं बैठे. बीसीसीआई ने इन्हें आराम करने को कहा है. वर्ल्पकप ज्यादा दूर नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए पहले दो वनडे मैचों से रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया था. अब ये सभी खिलाड़ी तीसरे और आखिरी वनडे से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
लगातार खेल रहे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले आराम
एशिया कप जीतने के 5 दिन बाद ही भारतीय टीम केएल राहुल की अगुवाई में मोहाली में उतरी थी. फिर एक दिन के अंतराल के बाद इंदौर में दूसरा वनडे खेला गया. ऐसे में लगातार खेल रहे खिलाड़ियों को एहतियातन आराम की जरूरत थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम करने को कहा है. वह अब गुवाहटी में भारत के पहले वर्ल्डकप वार्मअप मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में मिला भारत को दूसरा गोल्ड, महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को किया ध्वस्त
तीसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं अक्षर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए अक्षर पटेल अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं. वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में खेले अश्विन राजकोट में भी खेल सकते हैं. वहीं परिवार के साथ समय बिताने के लिए जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने आराम दिया था. वह दूसरा वनडे नहीं खेल पाए थे. अब वह सीधे राजकोट में टीम के साथ जुड़ेंगे.
27 सिंतबर को होगा तीसरा वनडे
पहले दो मैचों में जबरदस्त जीत से बुलंद हौसलों के साथ भारतीय टीम राजकोट पहुंचेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव के टीम में लौटने से और मजबूत हो चुकी भारतीय टीम वर्ल्डकप से पहले क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
तीसरे मैच से पहले घर भेजे गए 2 स्टार भारतीय खिलाड़ी, पढ़ें बड़े मैच से पहले क्यों लिया ऐसा फैसला