बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस हार से टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का राह मुश्किल हो गई है. एडिलेड टेस्ट हार के बाद टीम इंडिया WTC अंक तालिका में पहले स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गई है. आइए जानते हैं कि अब टीम इंडिया की WTC फाइनल खेलने की उम्मीदे कितनी बची है.
WTC की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर वापस आ गई है. इसके अलावा दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास 60.71 प्रतिशत अंक है, जबकि अफ्रीका के 59.26 प्रतिशत अंक हैं. वहीं टीम इंडिया 57.29 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. हालांकि एडिलेड टेस्ट हार से पहले टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर थी.
टीम इंडिया की किती बची उम्मीद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीत लिया है. हालांकि अगर टीम इंडिया को WTC फाइनल मुकाबला खेलना है, तो टीम को बचे हुए सभी तीनों मैच जीतने ही होंगे. अगर टीम इंडिया एक भी मुकाबला हारती है, तो टीम की WTC फाइनल खेलने की उम्मीदे खत्म हो जाएगी. इतना ही नहीं अगर टीम इंडिया एक मुकाबला ड्रॉ करवाती है और दो मैच जीत लेती है, तो भी टीम की उम्मीदें जिंदा रहेंगीय
ये रहा WTC फाइनल का समीकरण
टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा देती है, तो टीम टॉप-2 पर बनी रहेगी. बॉर्डर-गावस्कर
ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. वहीं साउथ अफ्रीका को अपने घर पर पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज खेलनी है. हालांकि इस सीरीज में अफ्रीका जीत की प्रबल दावेदार है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और भारत के लिए WTC फाइनल की रेस काफी रोमांचक हो गई है.
यह भी पढ़ें- 'हेड झूठ बोल रहा है, उसने मुझे गाली दी थी', ट्रेविस हेड के बयान पर Mohammed Siraj का पलटवार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

wtc final
एडिलेड टेस्ट हारने के बाद क्या अब भी WTC Final खेल पाएगी टीम इंडिया? जानें कितनी बची है उम्मीद