डीएनए हिंदी: दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs AUS 2nd Test) मैच में टीम इंडिया ने पहले ही दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर में 190 रन बना लिए हैं और उनके चार बल्लेबाज आने बाकी हैं. भारत को पहले सफलता मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दिलाई. उसके बाद अश्विन (R Ashwin) ने दो और जडेजा ने एक विकेट हासिल किया. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का यह टेस्ट करियर का 250वां विकेट है. जडेजा ने इस मैच में उस्मान ख्वाजा को आउट कर अपना पहला विकेट लिया और टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट के आंकड़े को छूआ.
Milestone 🚨 - @imjadeja becomes the fastest Indian and second fastest in world cricket to 250 Test wickets and 2500 Test runs 🫡🫡#INDvAUS pic.twitter.com/FjpuOuFbOK
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
Marnus और फिर Smith, अश्विन की वो 2 जादुई गेंद जो कर गई खेल, देखें जोरदार वीडियो
रवींद्र जडेजा ने 62 टेस्ट की 17 पारियों में 250 विकेट के आंकड़े को छूआ है. जडेजा ने सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल किया है और 2500 से अधिक रन और 250 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. वह ये कारनामा सबसे कम मैचों में करने वाले पहले भारतीय भी हैं. जडेजा ने 90 पारियों में बल्लेबाजी की है और 37 की औसत से 2593 रन बनाए हैं. उन्होंने नागपुर टेस्ट में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.
दिल्ली टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
दिल्ली टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ख्वाजा मेरे ख्वाजा ये क्या कर डाला? जडेजा की गेंद पर ऐसे हुए आउट कि छिपाना पड़ा मुंह