डीएनए हिंदी: 17 फरवरी से शुरू होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज का दूसरी टेस्ट दिल्ली (Delhi Test) में खेला जाएगा. दिल्ली की पिच पर कई विवाद हुए हैं कफी बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी पिच ने कई रोमांचक मुकाबले भी दिखाए हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बल्लेबाज इस मैदान पर सावधानी बरतना चाहेंगे. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया खेमें दुनिया से सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक फिट होकर वापसी के लिए तैयार है.
बांग्लादेश की क्रिकेटर्स पर लगा स्पॉट फिक्सिंग का आरोप, सीनियर प्लेयर है मास्टरमाइंड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बुधवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वह प्लेइंग 11 में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. स्टार्क चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच को नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को पारी और 132 रन से हार गया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क उंगली की चोट से उबर कर शनिवार को भारत पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘ मुझे अभी कुछ और रिकवर करना है लेकिन मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं. मैं अभी थोड़ा और रिकवर करना चाहूंगा.’’
गुरुवार को होगा चयन पर फैसला
स्टार्क ने कहा, ‘‘ मेरे मामले में सुधार हो रहा है लेकिन उतनी तेजी से नहीं हो रहा है जितना मैं चाहता था. मैं चयन के लिए उपलब्ध रहने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करूंगा. बाकी चीजें चयन मामलों से जुड़े ग्रुप के फैसले पर निर्भर करता है.’’ स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन सहित प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ गयी थी. ग्रीन भी उंगली की चोट से उबर रहे हैं. इन दोनों ने बुधवार को गेंदबाजी अभ्यास किया, ग्रीन ने एक घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी अभ्यास भी की. उनके चयन पर गुरुवार को फैसला होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में भारतीय बल्लेबाजों को रहना होगा सावधान, लौट रहा कंगारू खेमे का सबसे खतरनाक गेंदबाज