भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 6 दिसंबर से ए़डिलेड ओवल में खेला जाना है. इस डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट गई है. हालांकि अब हेड कोच भी वापस लौट चुके है. लेकिन क्या आपको पता है कि गंभीर सीरीज के बीच भारत वापस क्यों लौटे थे.
रेव स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है कि हेड कोच गौतम गंभीर एडिलेड पहुंच चुके हैं. हालांकि गंभीर टीम इंडिया के साथ पिंक बॉल टेस्ट से पहले ही जुड़ गए हैं और अब खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने वाले हैं. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट के 295 रनों से जीत लिया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
गंभीर वापस क्यों लौटे थे भारत?
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले टेस्ट के बाद भारत वापस लौट गए थे. हालांकि रिपोर्ट्स में बताया गया था कि गंभीर अपनी निजी कारणों को लेकर भारत लौटना पड़ा था. भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच वॉर्म-अप मुकाबला खला गया था. इस दौरान गंभीर टीम इंडिया के साथ मौजूद नहीं थे.
एडिलेड में 36 रनों पर ऑलआउट हो चुकी है टीम इंडिया
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2020 में एडिलेड में टेस्ट मुकाबला खेला था, जिसमें टीम इंडिया महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. हालांकि टीम के 36 रनों पर 9 विकेट गिर गए थे और एक खिलाड़ी रिटायर हर्ट हुए था.
यह भी पढ़ें- 'जितना गेंदबाजी का मजा लोगे, उतने विकेट मिलेंगे...' Mohammed Siraj के काम आया इस दिग्गज का गुरुमंत्र- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, एडिलेड पहुंचे गौतम गंभीर; इस वजह से लौट गए थे भारत