भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसका आज यानी 8 दिसंबर को तीसरे दिन का खेल हो रहा है. इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का टारगेट दिया है. हालांकि ऐसा लग रहा था कि भारत एक पारी से ये मुकाबला हार जाएगा. लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रनों शानदार पारी खेली और टीम इंडिया की इज्जत बचा ली है. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज बराबर करने के लिए 19 रनों की दरकार है.
ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने पहली पारी के बाद दूसरे पारी में भी बेहद खराब बल्लेबाजी की है. टीम इंडिया पहली पारी में 180 पर ऑलआउट हुई थी. लेकिन दूसरी पारी में टीम सिर्फ 175 रनों पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के बाद 157 रनों की विशाल बढ़त बनाई थी. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 19 रनों की लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 1-1 बराबरी से बस एक कदम दूर है.
ऐसी रही भारत की दूसरी पारी
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 175 रन बनाए हैं. इस दौरान नीतीश रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली, जिससे टीम एक पारी की हार से भी बच गई. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 28, जायसवाल ने 24, राहुल 7, शुभमन गिल 28, विराट कोहली 11, रोहित शर्मा 6, अश्विन 7, हर्षित राणा 0, मोहम्मद सिराज 7 और जसप्रीत बुमराह ने 2 रन नाबाद रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'पापा शेर तो बेटे सवा शेर', बड़े के बाद अब चमका वीरेंद्र सहवाग का छोटा बेटा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs Australia 2nd test day 3
नीतीश रेड्डी ने फिर बचाई टीम इंडिया की इज्जत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 19 रनों का लक्ष्य