भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑसट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने इसपर बातचीत की थी और बताया था मैंने सिराज को सिर्फ कहा कि वो अच्छी गेंद कर रहा है. लेकिन उसने जो किया वो सही नहीं किया. हालांकि अब सिराज ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सिराज ने हरभजन सिंह के साथ बातचीत करते हुए पूरा राज खोला है.
स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया के एक्स पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भज्जी और सिराज हेड के साथ तीखी बहस को लेकर बात कर रहे हैं. भज्जी सिराज से पूछत हैं कि आपका जो हेड के साथ हुआ उसपर क्या कहेंगे. इसपर सिराज ने कहा, "मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करने में मजा आ रहा था और एक अच्छी बैटल चल रहा था. उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अगर कोई आपको अच्छी गेंद पर छक्का मारता है, तो आपको गुस्सा आता है. उसके बाद मैंने उन्हें बोल्ड करने के बात सिलेब्रेशन किया."
Stunning revelation! @mdsirajofficial breaks his silence on his verbal clash with #TravisHead during Day 2 of the pink-ball Test! 😳
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 8, 2024
PS. Don't miss @harbhajan_singh's advice to DSP Sahab! 🫣#AUSvINDOnStar 2nd Test, Day 3 👉 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy… pic.twitter.com/x0IqMVG1Ir
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने मुझे गाली दी, वो सही नहीं था. आपको टीवी पर भी दिख रहा है कि वो क्या बोल रहे हैं. मैं सिर्फ सिलेब्रेशन कर रहा था पहले वही बोले थे. उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बोला है कि उन्होंने वेल बॉल बोली. आप देख सके हैं कि वेल बॉल तो कही से नहीं लग रहा है. हम लोग सभी प्लेयर्स की इज्जत करते हैं. लेकिन जो उनका तरीका था वो गलत था."
हेड ने कही थी ये बात
ट्रेविस हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सिराज ने इसे गलत तरह से लिया है. मैं इस तरह का खेल खेलना पसंद नहीं करता हूं. मैंने उनसे कहा था कि आपने अच्छी गेंद डाली है. लेकिन उन्होंने मुझे बाहर जाने का इशारा किया. मैं इस मामले को तूल नहीं देना चाहता हूं. मैं जिस तरह से खेलता हूं, तो मुझे इस तरह की उम्मीद नहीं कर सकता था. इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. इसलिए मैंने जो भी रिएक्शन दिया, उसके लिए निराश हूं. मैं अपना पक्ष भी रखना चाहूंगा.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, BGT 2024-25 में की 1-1 से बराबरी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हेड झूठ बोल रहा है, उसने मुझे गाली दी थी', ट्रेविस हेड के बयान पर Mohammed Siraj का पलटवार