ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में दमदार शतकीय पारी खेली है. दूसरे मैच की पहल पारी में हेड ने शतक लगाया है. हालांकि इससे पहले वो रन नहीं बना सके थे. लेकिन अब वो अपनी फॉर्म में वापस आ गए हैं और दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हेड अक्सर भारत के खिलाफ रन बनाते हैं. हेड के शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 100 के करीब बढ़त बना ली है.
हेड की ताबड़तोड़ बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट में ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है और दमदार शतक लगाया है. हेड ने एडिलेड में 111 गेंदों में 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए. ट्रेविस हेड ने पिछले कुछ सालों में हमेशा टीम इंडिया का बेड़ा गर्क किया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से लेकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक हेड हमेशा भारत की नाक में दम करते हुए आ रहे हैं.
Travis Head dedicating his hundred to his new born baby. ❤️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2024
- His wife and new born watching him from the stands. 🥹pic.twitter.com/i4HT0PMfqp
विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज
भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट में पहले दिन सिर्फ दो सेशन ही बल्लेबाजी कर सकी थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन एक सेशन और अब दूसरे दिन भी बल्लेबाजी कर रही है. हालांकि पहले दिन टीम ने एक विकेट गंवाया था. लेकिन दूसरे दिन दूसरे सेशन के बीच तक 4 विकेट गंवाए हैं. खबर लिखने तक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, नीतीश और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया है.
डे-नाइट टेस्ट में रचा इतिहास
आपको बता दें कि ट्रेविस हेड ने इस शतक के साथ डे-नाइट टेस्ट में इतिहास रच दिया है. दरअसल, हेड पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा शतक मार्नस लाबुशेन ने 4 शतक ठोके हैं. वहीं अब हेड 3 शतक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें- दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म, भारत ने चटकाए 3 विकेट; ऑस्ट्रेलिया 11 रन से आगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने फिर किया टीम इंडिया की नाक में दम, एडिलेड में जड़ा दमदार शतक