भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. दिन के दूसरे सेशन का खेल भी पूरा हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे सेशन तक 152 रनों की विशाल बढ़त बना ली है. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में ताबड़तोड़ 140 रन बनाए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए हैं. हालांकि हेड को सिराज ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया था. वहीं अब टीम इंडिया को 2 विकेट लेने होंगे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई थोड़ी और बड़ी बढ़त बनाने की कोशिश करने वाली है.
ऐसा रहा दूसरा सेशन
दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 विकेट गंवाए हैं. हालांकि ये भी सेशन ड्रॉ पर रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने रन भी बनाए हैं और भारत ने विकेट भी चटकाए हैं. इसी वजह से दूसरा सेशन भी ड्रॉ रहा है. ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में 140 रनों की दमदार पारी खेली है और मुकाबले पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. वहीं स्टार्क 18 और कमिंस 12 रनों पर खेल रहे हैं. दूसरे सेशन तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 332/8 (85).
सिराज-हेड की हुई लड़ाई
आपको बता दें कि ट्रेविस हेड 140 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. हालांकि सिराज ने हेड को बोल्ड करने के बाद काफी गुस्सा दिखाया और हाथों से इशारा करते हुए कहा कि चलो निकलो. इतना ही नहीं हेड ने भी सिराज को जवाब दिया था. सिराज के ओवर में हेड ने पहले चौका और फिर छक्का लगाया था. उसकी अगली गेंद पर सिराज ने उन्हों बोल्ड कर दिया था. फिर मैदान पर दोनों के बीच गुस्सा-गर्मी हो गई.
जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में कुल 4 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, नॉथन मैकस्विनी, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के रूप में लिए हैं. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि एडिलेड में बुमराह पंजा खेल लेंगे.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने फिर किया टीम इंडिया की नाक में दम, एडिलेड में जड़ा दमदार शतक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म, ट्रेविस हेड का तूफानी शतक; ऑस्ट्रेलिया 150 रन से आगे