आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रेस और भी रोमांचक हो गई है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और अब साउथ अफ्रीका फाइनल खेलने के लिए प्रबल दावेदार बन गई है. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ विशाल जीत के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर आ गई है. भले ही टीम इंडिया इस समय पहले स्थान पर हैं. लेकिन टीम इंडिया के फाइनल खेलने पर तलवार लटक रही है. आइए जानते हैं कि WTC की अंक तालिका कैसी दिख रही है.
श्रीलंका को हराकर पेश की दावेदारी
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच अफ्रीका ने 233 रनों से जीता है. हालांकि अगर टीम दूसरा मुकाबला भी आसानी से जीत जाती है, तो टीम इंडिया का WTC फाइनल का सपना टूट सकता है. क्योंकि टीम दूसरा मैच जीतकर पहले स्थान पर आ जाएगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
टीम इंडिया पर लटकी तलवार
भारतीय टीम को अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-0 से सीरीज जीतनी ही होगी. अगर ऐसा नहीं होता है, तो भारत का WTC फाइनल खेलना का सपना, सपना ही रह जाएगा. हालांकि टीम ने WTC अंक तालिका में 15 मैचों में 9 जीत के साथ पहले स्थान पर हैं. जबकि अफ्रीका 5 जीत के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 8 जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दरअसल, अफ्रीका के पीसीटी ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है.
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगा फाइनल?
ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करती या सीरीज ड्रॉ करवाती है, तो टीम इंडिया WTC फाइनल नहीं खेल सकेगी. इसके अलावा इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड टीम को भी हरा दिया है, जिसकी वजह से कीवी टीम चौथे स्थान पर है और अब टीम का फाइनल तक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है. लेकिन अगर भारत इस रेस से बाहर होता है, तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy का आयोजन क्यों है पाकिस्तान के लिए अहम? PCB के झुकने के पीछे है खास वजह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगा फाइनल? टीम इंडिया पर लटकी तलवार; देखें पॉइंट्स टेबल