डीएनए हिंदी: भारतीय टीम रविवार को जब दूसरे वनडे (IND vs AUS 2nd ODI)  में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उनकी नजर सीरीज (IND vs AUS ODI Series 2023) जीतने पर होगी. पहले वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को जीत दिलाई थी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टीम को लीड करने के लिए तैयार हैं. अपने साले की शादी की वजह से वह पहला वनडे मैच नहीं खेल सके थे. भारत ने वानखेडे स्टेडियम में आस्ट्रेलिया को कम स्कोर वाले मैच में पांच विकेट से हाराया था. सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने नाबाद 75 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी. 

ये भी पढ़ें: जिसने भारतीय गेंदबाजों को कूटा, अब भारत में बरसाएगा रन? खिताब जीतने में कोहली की करेगा मदद

दूसरी ओर रवींद्र जडेजा भी घुटने की चोट और फिर हुई सर्जरी के कारण करीब आठ महीने के बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे थे, उन्होंने शुक्रवार को नाबाद 45 रन बनाये थे. साथ ही कसी गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर दो विकेट झटके थे. जडेजा की शानदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. अब दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. पहले मैच में भारत के दोनों ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि टीम में से किसी एक खिलाड़ी का जाना तय लग रहा है. हालांकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी शार्दुल ठाकुर का उपयोग ज्यादा नहीं हुआ था और दूसरे वनडे में उन्हें भी बाहर बैठना पड़ सकता है. देखना ये होगा कि रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल या ईशान किशन में से कोई एक बाहर होता है या शार्दुल ठाकुर पर गाज गिरती है. 

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.

वनडे सीरीज के लिए पूरी भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शारदुल ठाकुर , अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट। 

वनडे सीरीज के लिए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस और एडम जैम्पा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus 2nd odi predicted playing 11 rohit sharma returns india vs australia visakhapatnam odi updates
Short Title
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की होगी वापसी, ईशान और शुभमन गिल में से कौन होगा बाहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus 2nd odi predicted playing 11 rohit sharma returns india vs australia visakhapatnam odi updates
Caption

ind vs aus 2nd odi predicted playing 11 rohit sharma returns india vs australia visakhapatnam odi updates

Date updated
Date published
Home Title

दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की होगी वापसी, ईशान और शुभमन गिल में से कौन होगा बाहर?