भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन का खेल 23 नवंबर को खेला गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बल्लेबाज कर रहे थे. वहीं डेब्यूटेंट युवा स्टार हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे और दोनों के बीच मजाकिया अंदाज में कहा-सुनी हुई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें स्टार्क राणा की फिरकी ले रहे हैं. लेकिन स्टार्क को ये फिरकी भारी पड़ गई है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
स्टार्क को राणा से फिरकी लेना पड़ा भारी
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान हर्षित राणा मिचेल स्टार्क को गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान स्टार्क एक गेंद पर बीट हो जाते है, जिसके बाद वो राणा से कहते हैं कि हर्षित, मैं तुमसे काफी तेज गेंद फेंकता हूं. उसके बाद राणा भी मुस्कराने लगते हैं. बता दें कि हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं, जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं.
Mitch Starc offers a little warning to Harshit Rana 😆#AUSvIND pic.twitter.com/KoFFsdNbV2
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024
हालांकि स्टार्क ने राणा की फिरकी तो ले ली. लेकिन उनको ये फिरकी काफी भारी पड़ी है और इसकी कीमत उन्हें अपने विकेट से चुकानी पड़ी. वहीं खेल के दौरान राणा स्टार्क को लगातार बाउंसर फेंकते हैं और एक गेंद उनकी स्टार्क के हेलमेट पर जा लगती है. उसके बाद हर्षित राणा ही स्टार्क को आउट भी कर देते हैं. वहीं राणा ने अपनी गेंद से स्टार्क की फिरकी का बदला लिया है.
The way Harshit Rana quickly went to Starc to assure whether he was fine after a lethal bouncer or not
— Satyam (@iamsatypandey) November 23, 2024
Full of aggression but kindness as well, Well done Harshit#INDvsAUS pic.twitter.com/KctSPiHnhG
Great gesture from Harshit Rana after Starc was hit on the helmet#INDvsAUS #INDvAUS pic.twitter.com/x6DhhLFdNW
— INSANE (@1120_insane) November 23, 2024
पहली पारी में फुस्स हुई दोनों टीमें
पर्थ टेस्ट की पहली पारियों में दोनों टीमें फुस्स हो गई थी. दरअसल, भारत ने पहले खेलते हउए 150 रन बनाए थे. हालांकि इतना छोटा टोटल देखकर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से बढ़त बना लेगी. लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी फुस्स हो गए और भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने सिर्फ 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया और 46 रनों की बढ़त बना ली.
यह भी पढे़ं- टीम इंडिया के नाम दूसरा सेशन, राहुल-जायसवाल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, भारत 130 रनों से आगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं तुमसे तेज गेंद फेंकता हूं', मिचेल स्टार्क को हर्षित राणा से फिरकी लेना पड़ा भारी- Video